समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 26 नवंबर 2022
कलेक्टर पहुंचे सैलाना तथा कुण्डा
ग्रामीण विकास की समीक्षा की, पेसा एक्ट की जानकारी दी
रतलाम 26 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी शनिवार को जिले के सैलाना तथा ग्राम कुण्डा पहुंचे। कलेक्टर ने ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक लेकर की। जनजातीय ग्रामीणों को शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट की जानकारी दी।
कलेक्टर ने नुक्कड़ सभा कर ग्राम कुंडा में शासन की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारियां दी। आयुष्मान कार्ड निर्माण का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों से जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड के लाभ बताए, पेसा एक्ट की जानकारी दी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मनीष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान भी उपस्थित थी। कलेक्टर ने अंचल में चल रही शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उपस्थित कर्मचारियों को बधाई दी तथा और अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के प्रतिनिधि श्री शंकरलाल डोडिया, पंचायत सचिव श्री किशोर परिहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री लक्ष्मी खराड़ी, इंदिरा खराड़ी, सरपंच श्री राकेश खराड़ी, श्री हीर भाई सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत सैलाना में बाजना एवं सैलाना विकासखण्डों के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समस्त अधिकारियों को डोर टु डोर जाने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत में पैसा एक्ट अन्तर्गत जल, जंगल, जमीन, श्रमिक अधिकार, स्थानीय संस्थाओ पंरपराओ ओर संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं अन्तर्गत पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, नामान्तरण, बंटवारा, पोषण आहार वितरण आदि की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों से पूछा गया कि क्षेत्र में डाक्टर, एवीएफओं, पंचायत सचिव, सुपरवाईजर आदि कर्मचारी प्रतिदिन ग्राम पंचायत में उपस्थित होते है या नहीं। ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी नियमित रुप से उपस्थित होते है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते है।
भ्रमण के दौरान ग्राम भाटखेडी के ग्रामीणों द्वारा वालटेज कम आने की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि अतिशीध्र आपकी समस्या का समाधान कर दिया जावेगा। ग्राम कुण्डा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पैसा एक्ट लागु होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया।
=======================
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने की
आलोट विकासखंड में ग्रामीण विकास की समीक्षा
रतलाम 26 नवंबर 2022/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने शुक्रवार को आलोट में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्य में लापरवाही, उदासीनता पाए जाने पर कई ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया तथा वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, उपयंत्री, आवास बी.सी., एस.बी.एम. बी.सी., पंचायत समन्वय अधिकारी, सचिव, सहायक सचिव उपस्थित थे।
समीक्षा में बताया गया कि जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत लक्ष्य के विरुद्ध मानव दिवस सृजन के तहत कोलूखेडी में 28.89 प्रतिशत, खजूरी देवडा में 30.17 प्रतिशत, खेताखेडी में 30.63 प्रतिशत, गोयल में 30.30 प्रतिशत, तालोद में 35.59 प्रतिशत, रणायरा में 36.23 प्रतिशत, पिपलिया मारु में 37.56 प्रतिशत, केलूखेडा में 38 प्रतिशत, माल्या ताल में 39.41 प्रतिशत, कलस्या में 39.41 प्रतिशत कम होने से श्रीमती भिडे द्वारा सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्री को लक्ष्य अनुसार मानव दिवस सृजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत कोलूखेडी में लेबर नियोजन 28.89 प्रतिशत होना पाया गया तथा 25 नवम्बर को मात्र 1 लेबर नियोजन करना पाए जाने पर सचिव ग्राम पंचायत कोलूखेडी श्री दशरथ धाकड को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना की स्थिति पर निलंबित किया गया। ग्राम पंचायत खजूरी देवडा में मनरेगा अन्तर्गत 30.17 प्रतिशत लेबर नियोजन होने पर सहायक सचिव, प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र पोरवाल का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत तालोद में लेबर नियोजन 35.59 प्रतिशत पाए जाने पर सचिव व ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित रहने के कारण ग्राम पंचायत तालोद के सचिव श्री उमाशंकर शर्मा की एक वेतन वृद्धि रोके जाने तथा ग्राम रोजगार सहायक श्री गौरशंकर द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यों पर मात्र 35.59 प्रतिशत लेबर नियोजन करने के कारण एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत कछालिया में आंगनवाडी अपूर्णता, आवास अधिक संख्या में अपूर्ण होने के कारण संबंधित सचिव की कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता पाए जाने पर सचिव को निलंबित किया गया। ग्राम पंचायत मरमिया खेडी के सचिव श्री अमृतलाल परमार को बिना सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं लेने पर उनका सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत मजनपुर के सहायक सचिव श्री धनसिंह चौहान को बिना सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत हिम्मतखेडी के सचिव श्री भंवरदास बैरागी को दिया गया। ग्राम पचायतों के सचिव, सहायक सचिवों द्वारा लक्ष्य के अनुसार लेबर नियोजन 5 दिसम्बर तक नहीं किए जाने पर कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट को निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत रिछा, लूनी, निपानिया राजगुरु, रजला, दूधिया, सेमलिया, कोठरी खारवा, बर्डिया राठौर, केलूखेडा, पिपलिया सिसौदिया आदि ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्रियों को निर्माण कार्यों की सी.सी. जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत पिपलिया सिसौदिया में 143 कार्यों के विरुद्ध मात्र 13 सी.सी. जारी होना पाया गया। बैठक में ग्राम पंचायत पिपलिया सिसौदिया के सचिव श्री विरेन्द्रसिंह झाला बिना अनुमति के अनुपस्थित होना पाए गए तथा विधायक निधि के कार्य की समीक्षा नहीं होने के कारण श्री झाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत से कम सी.सी. जारी हुई है, उन ग्राम पंचायतों को 50 प्रतिशत सी.सी. जारी करने हेतु निर्देश दिए गए तथा जिन ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत सी.सी. जारी हुई है, उन ग्राम पंचायतों को 75 प्रतिशत तक सी.सी. जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत श्ोष 317 व्यक्तिगत शौचालयों को 15 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वच्छता परिसर वर्ष 2021-22 के शेष 11 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को सात दिवस में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए तथा वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 23 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत आलोट अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किया जाना है। तदानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में उपस्थित सचिव, सहायक सचिव, नोडल अधिकारियों को सी.एम. हेल्पलाईन संबंधी शिकायतों का संतोषजनक निराकरण उपरांत शिकायत को बन्द करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों के डिलिट जाब कार्ड पुनः चालू करवाने हेतु सूची बनाकर 30 नवम्बर तक कार्यालय जनपद पंचायत आलोट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के मनरेगा अन्तर्गत मस्टर रोल जारी नहीं किए गए हैं, उन ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक सचिव को मस्टर रोल जारी करने हेतु निर्देश दिए गए। अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु एवं अप्रारम्भ आवासों का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत दौलतगंज, तालोद, बरखेडाकला, बरखेडाखुर्द, मुंज, कलस्या, थम्ब गुराडिया, रावतखेडा, नेगरुन, पिपलिया मारु, भूतिया में तीसरी किस्त जारी होने के उपरांत भी हितग्राहियों के आवास पूर्ण नहीं होने पर सचिव, सहायक सचिव, नोडल अधिकारी के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की गई तथा एक सप्ताह में आवास पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय बढाने के लिए निर्धारित सम्पत्ति कर, स्वच्छता कर एवं जल कर की वसूली करने के निर्देश दिए गए एवं वसूले गए टेक्स की आनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिए गए।
=================
जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक सम्पन्न
रतलाम 26 नवंबर 2022/ जिला पंचायत सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक शुक्रवार को समिति सभापति महेन्द्रसिंह रिंगनोद की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति सदस्य श्री डी.पी. धाकड, श्री वी.सी. शरद कुमार डोडियार, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक उपस्थित थे।
उपायुक्त सहकारिता समिति के सचिव श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा सदस्यों को विभाग की गतिविधियों, आनलाईन पंजीयन की जानकारी से अवगत कराया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैं के प्रबंधक श्री आलोक जैन द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड तथा सहकारी समितियों द्वारा वितरित खाद की जानकारी दी गई, यूरिया व अन्य खाद की पर्याप्त उपलब्धता से अवगत कराया गया। जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय द्वारा डबल लाक केन्द्र में खाद उपलब्धता की जानकारी दी गई।
खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। समिति सदस्य श्री बी.सी. शरद कुमार डोडियार द्वारा बाजना क्षेत्र में राशन की दुनों पर हो रही अनियमितता तथा श्री धाकड द्वारा पिपलौदा क्षेत्र की दुकानों की अनियमितता के सम्बन्ध में सहायक खाद्य अधिकारी को अवगत कराया गया।
===================
आयरन अल्पता अनीमिया जागरूकता सप्ताह का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक
रतलाम 26 नवंबर 2022/ जिले में आयरन अल्पता अनीमिया जागरूकता सप्ताह का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो इसे अनीमिया कहते हैं। अनीमिया के लक्षण थकान लगना, सॉस फूलना, हाथों और पेरों का सुन्न पडना, देनिक कार्यों में थकावट, ऑखों के नीचे और जीभ का पीलापन, बार–बार बीमार पडना, ध्यान और एकाग्रता में कमी मुख्य है।
अनीमिया के प्रमुख कारण आयरनयुक्त भोजन का सेवन ना करना, आयरन की गोली या सिरप का सेवन ना करना, मासिक रक्त स्राव, पेट में कृमि होना, आयु के अनुसार शरीर की आवश्यकता बढना, गर्भावस्था आदि है। अनीमिया से बचने के लिए आयरन सिरप, आयरन की गुलाबी नीली लाल गोली का सेवन, अमीनिया की जॉच उपचार एवं रेफरल, कृमिनाशक गोलियों का सेवन, आयरन फोलिक एसिड विटामिन बी 12 से युक्त फोर्टिफाईड आहार का सेवन, आयरन युक्त, खाद्य पदार्थों का सेवन एवं खटटे फलों का उपयोग, व्यक्तिगत खानपान से संबंधित स्वच्छता आदि का उपयोग करना चाहिए।
भोज्य पदार्थों में हरी पत्तेदार सब्जियॉ, टमाटर, नींबू, ऑवला आदि का उपयोग करना चाहिए। भोजन के बाद चाय, कॉफी, सिगरेट, गुटका जंक फुड का का उपयोग नहीं करना चाहिए। जागरूकता सप्ताह के दौरान लाभार्थियों को आयरन युक्त भोजन अपनाने की शपथ दिलाना, पोषण मटके से आहार विविधता पर परामर्श, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर हीमोग्लोबीन की जॉच, अनीमिक लाभार्थी का अस्पताल में रेफरल, आयरन के सतत सेवन हेतु परामर्श संबंधी गतिविधियों का आयोजन विभागीय मैदानी अमले द्वारा किया जाएगा।
================
हस्तशिल्प मेले में 50 से ज्यादा हस्तशिल्पों की कलात्मक सामग्री का प्रदर्शन
रतलाम 26 नवंबर 2022/ मृगनयनी, संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड, मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड में आयोजित किए गए शिल्प मेले में एक से बढ़कर एक कारीगरी देखी जा सकती है।
रोटरी हॉल में चल रहे हस्तशिल्प मेले में 50 से ज्यादा हस्तशिल्पों के द्वारा अपनी कलात्मक हस्तशिल्प सामग्री का प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम में 12 साल बाद आए भोपाल के कलाकार श्री राजेश प्रजापति अपनी विशेष कला पक्की मिट्टी मतलब टेराकोटा की सामग्री लेकर आए हैं। श्री राजेश ने बताया कि अखंड ज्योत दीपक जो कि एक बार तेल डालने पर 12 घंटे लगातार चलता है। दीपक में हवा नहीं लगे इसके लिए कांच गिलास के लेम्प से कवर किया गया है। श्री राजेश मिट्टी के बर्तन विशेष तौर पर लाए हैं जिसमें खाना बना भी सकते हैं खाना सर्व/परोसगारी भी कर सकते हैं। यह एक अनूठी कला है। इन बर्तनों को बनाने के लिए विशिष्ट कला का उपयोग किया जाता है। राजेश मिट्टी के लैंप, झरने, स्टूल, गमले, डोर बेल वह कई प्रकार की मिट्टी कलात्मक सामग्री लेकर आए हैं ।
मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने बताया गया कि मेले में आए कलाकारों को रतलाम की कला प्रेमी जनता द्वारा बेहतर प्रतिसाद दिया जा रहा है। हस्तशिल्प मेला 4 दिसंबर तक सभी कलाप्रेमी के लिए दोपहर 11:00 से रात्रि 9:00 बजे तक निशुल्क खुला रहेगा।
==============
जिले में खाद की सतत आपूर्ति
रतलाम 26 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में खाद की सतत आपूर्ति की जा रही है। अभी तक जिले में कुल 26 हजार मेट्रिक खाद की आपूर्ति सहकारी क्षेत्र से की जा चुकी है। माह नवंबर के यूरिया 14 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 14 हजार 200 मेट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति की जा चुकी है। 26 नवंबर को भी यूरिया की रेक प्राप्त हुई जिससे सहकारी क्षेत्र में 1 हजार मेट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति की गई। शनिवार तक 26 हजार 500 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।
किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए 28 केंद्रों से कालातीत किसानों को नगद में खाद विक्रय किया जा रहा है। आगामी दिवस में एनएफएल की रेक आना प्रस्तावित है जिससे किसानों को खाद की 1 हजार टन की आपूर्ति की जाएगी। जिले में शनिवार की स्थिति में 2 हजार 700 मेट्रिक टन यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। किसानों को सुगमतापूर्वक खाद का वितरण किया जा रहा है।
================