नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 26 नवंबर 2022

विश्‍व विकलांग दिवस 3 दिसम्‍बर को विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन

नीमच 26 नवम्‍बर 2022, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्‍व विकलांग दिवस 3 दिसम्‍बर 2022 को मनाया जावेगा। विश्‍व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्‍यांग व्‍यक्तियों के सामर्थ्‍य प्रदर्शन हेतु खेलकूद, प्रतियोगिता, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन स्‍थानीय निकाय एवं जन समुदाय की सक्रिय सहभागिता से किया जाएगा। 

    विश्‍व विकलांग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में खेलकूद, प्रतियोगिता, सामर्थ्‍य, प्रदर्शन, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होंगे। विश्‍व विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्‍यांगों के लिये आयोजित कार्यक्रमों में मुख्‍य रूप से समाज सेवियों, वरिष्‍ठ नागरिकों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., रेडक्रास एवं सामाजिक न्‍याय विभाग से विभागीय मान्‍यता प्राप्‍त अशासकीय संस्‍थाओं आदि को जोडा जाएगा। 

    विश्‍व विकलांग दिवस का आयोजन सामाजिक न्‍याय विभाग, दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग संयुक्‍त रूप से करेंगे।  कार्यक्रमों के लिए सामाजिक न्‍याय विभाग नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला पुर्नवास केंद्र नीमच को सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे। 3 दिसम्‍बर 2022 को उक्‍त कार्यक्रम जिला स्‍तर पर शासकीय उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच के स्‍कूल परिसर में प्राप्‍त 11 बजे आयोजित किए जाएगें। 

    कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने विश्‍व विकलांग दिवस पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने और अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सु‍निश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए है।  

====================

विधायक श्री मारू ने दिलाई संविधान दिवस की शपथ

नीमच 26 नवंबर 2022, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया तथा अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान दिवस की शपथ ग्रहण की। विकासखंड मुख्यालय मनासा में शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री कप के शुभारंभ के अवसर पर मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने उपस्थित जनों को  संविधान दिवस की शपथ दिलवाई ।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}