भानपुरामंदसौर जिला
विधायक श्री धाकड़ ने उमावि भेसोदा का किया निरीक्षण

*=========================
भानपुरा। भेसोदो में नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपुजन करने के बाद विधायक धाकड़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेसोदा पहुंचे। यहां विद्याार्थियों से चर्चा कर स्कूल में संचालित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। स्कूल में उपस्थित प्राचार्य और शिक्षकों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।