जिस घर में वरिष्ठ जन होते हैं उस घर का सदैव कुशल मार्गदर्शन होता- नपं उपाध्यक्ष श्री रावत

=========================
सीतामऊ। पेंशनर संघ सीतामऊ द्वारा वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह डे केयर सेंटर में मुख्य अतिथि श्री सुमित रावत नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें से रामचंद्र धनोतिया श्री भवानी शंकर जामलिया श्री राधेश्याम भार्गव श्री जगन्नाथ पंवार सभी वरिष्ठ जनों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत ने कहा कि आप सभी वरिष्ठ जनों के बीच आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। श्री रावत ने कहा कि जिस घर में वरिष्ठ जन होते हैं उस घर का सदैव कुशल मार्गदर्शन होता है और वैसे जनों के आशीर्वाद से परिवार आनंद में रहता है हम सबका जीवन वरिष्ठ जनों के बिना अधूरा रहता है। सर पर इस अवसर पर पेंशनर संघ के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र सिसोदिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति की परिपाटी परिवारों में चलने लगी वरिष्ठ जनों का जहां सम्मान इस पश्चात संस्कृति से कमी देखने को मिल रही है उसकी पूर्ति करने के लिए हमें निरंतर संघ के माध्यम से आयोजन रखने की आवश्यकता हैं आज के इस पेंशनर संघ द्वारा वरिष्ठ जनों का स्वागत सम्मान करने पधारे अतिथि जनों एवं सभी वरिष्ठ जनों का मैं स्वागत अभिनंदन करता हूं ।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भागीरथ भंभोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्री गोविंद सिंह पंवार श्री कमला शंकर ऋषि श्री रामचंद्र जामलिया श्री मोहनलाल सोलंकी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में श्री भगवान दास बैरागी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।