नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 अप्रैल 2024 रविवार

///////////////////////////////////////

अभियुक्‍त सलीम माण्‍डा की न्‍यायालय में हाजरी की अपेक्षा वाली उदघोषणा जारी

नीमच 6 अप्रैल 2024, मुख्य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट न्‍यायालय नीमच द्वारा थाना नीमच केन्‍ट के अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 307, 341, 34, 120बी, भा.द.वि. व धारा 25, 27 आर्म्‍स एक्ट के अभियुक्‍त सलीम माण्‍डा उर्फ सलीम हाजी पिता आमीन शाह, निवासी मदारपुरा मोहल्‍ला मंदसौर के हाजरी की अपेक्षा करने वाली उदघोषणा धारा 82 सी.आर.पी.सी. के तहत जारी की गई है। अभियुक्‍त सलीम माण्‍डा उर्फ सलीम हाजी पिता आमीन शाह, निवासी मदारपुरा मोहल्‍ला मंदसौर से अपेक्षा की गई है कि वह परिवाद का उत्‍तर देने लिए न्‍यायालय मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट नीमच के समक्ष दिनांक 6 मई 2024 अथवा उसके पूर्व हाजिर हों। यह जानकारी पुलिस थाना प्रभारी नीमच सिटी द्वारा दी गई ।

-00-

अभियुक्‍त अर्पित उर्फ लक्‍की सिंहल की न्‍यायालय में हाजरी की अपेक्षा वाली उदघोषणा जारी

नीमच 6 अप्रैल 2024, मुख्य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट न्‍यायालय नीमच द्वारा थाना नीमच केन्‍ट के अपराध क्रमांक 43/2024 धारा 307, 341, 34, 120बी, भा.द.वि. व धारा 25, 27 आर्म्‍स एक्ट के अभियुक्‍त अर्पित उर्फ लक्‍की पिता ओमप्रकाश सिंहल निवासी मकान नं. 95 विकास नगर 14/2 नीमच केन्‍ट की हाजरी की अपेक्षा करने वाली उदघोषणा धारा 82 सी.आर.पी.सी. के तहत जारी की गई है। अभियुक्‍त अर्पित उर्फ लक्‍की पिता ओमप्रकाश सिंहल निवासी मकान नं. 95 विकास नगर 14/2 नीमच से अपेक्षा की गई है कि वह परिवाद का उत्‍तर देने लिए न्‍यायालय मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट नीमच के समक्ष दिनांक 6 मई 2024 अथवा उसके पूर्व हाजिर हों। यह जानकारी पुलिस थाना प्रभारी नीमच सिटी द्वारा दी गई ।

-00-

मध्यप्रदेश में मतदान दिवस के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

नीमच6 अप्रैल, 2024मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव के लिये 4 चरणों में मतदान होना है। राज्य शासन ने प्रत्येक चरण के मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार, द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार, तृतीय चरण का मतदान 7 मई 2024 मंगलवार और चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई 2024 सोमवार को होगा। संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन होगा।

-00-

अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ायें – मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार

 भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने दिये निर्देश

नीमच 6 अप्रैल, 2024मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने नगर निगम आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में संचालित करें, जिससे मतदाता मतदान करने के लिये स्वयं प्रेरित हों। नई दिल्ली में आज ‘मतदान में कम सहभागिता विषय पर सम्मेलन’ में प्रमुख शहरों के नगर निगम आयुक्तों और कुछ जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदाता भागीदारी बढ़ाने की दिशा में अतिरिक्त प्रयास करने के लिए एक साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर आयोग द्वारा मतदाताओं की उदासीनता परएक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

सीईसी श्री राजीव कुमार ने कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले कुल 266 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (215 ग्रामीण और 51 शहरी) की पहचान की गई है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग जैसी सुविधा प्रदान करने की बहुआयामी रणनीति पर जोर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कुमार ने बढ़ी हुई भागीदारी और व्यवहार परिवर्तन के लिए बूथवार कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी नगर निगम आयुक्तों और डीईओ को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार करने और अलग-अलग लक्षित मतदाताओं के लिए योजना बनाने के निर्देश दिये। इस तरह से कार्य करें कि मतदाताओं में लोकतांत्रिक उत्सव में भाग लेने का गौरव भाव पैदा हो। चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

सम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, ठाणे, नागपुर, पटना साहिब, लखनऊ और कानपुर के नगर निगम आयुक्तों के साथ-साथ बिहार और उत्तरप्रदेश के चुनिंदा जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने भी सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में 7 राज्यों कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पंजाब के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी वर्चुअली शामिल हुए।

              मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष अभियान जारी – श्री राजन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने सम्मेलन में कहा कि मध्यप्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विगत विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश के जिन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम था, वहां मतदाता जागरुकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, के बारे में जागरुक किया जा रहा है। जिला लेवल पर पेंटिंग, स्लोगन, लेखन की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी, जिसमें सभी उम्र के मतदाता सहभागी बन सकते है। प्रतियोगिताओं में पुरस्कार का भी प्रावधान किया गया है। ट्रू कॉलर, यूपीआई पेमेंट, सोशल मीडिया इन्फल्यूएंसर, स्वच्छता वाहन के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उचित मूल्य दुकानों, अस्पतालों, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्पों में पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। रहवासी समितियों के साथ भी बैठक कर मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस पर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री और श्री बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-00-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}