गरोठ में विकास खंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप स्पर्धा का शुभारंभ

============
गरोठ। क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने विकास खंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर दोेनों टीमों के बीच ट्रास करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सरकार खेल विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा शिक्षा के साथ ही खेल गतिविधियों में गरोठ विधानसभा की प्रतिभाएं निखरे इसके लिए शहर से लेकर पंचायत स्तर तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए विकासखंड़ स्तर पर राज्य एवं संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। युवा खेल क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे। भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राजेंद्र जैन, गरोठ मण्डल अध्यक्ष श्री उमराव सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री श्यामसिंह चौहान, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, उपाध्यक्ष श्री दिनेश मालवीय, गरोठ मण्डल महामंत्री श्री विनोद ग्वाला, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श्री राहुल पाटीदार, भाजपा कार्यकर्ता श्री दिनेश चौधरी, जिला खेल अधिकारी, खेल प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।