फोरलेन निर्माण कम्पनी पर दर्ज हो हत्या का मामला,ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़़ ने थाने में दिया आवेदन

****†*********************
सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 25 लाख दे कम्पनी
मल्हारगढ़।लेबड़ से लेकर नयागांव तक फोरलेन सड़क पर कई खामियों के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होरही है और लोग मर रहे है कई लोग अस्पतालों में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे है।फोरलेन निर्माण कम्पनी व इसकी एनओसी जारी करने वाले अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बुधवार को एक आवेदन थाने पर हेडमोहरीर सुनील टेलर को सोपते हुवे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण की कई खामियों के चलते फोरलेन पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होरही है जिसमे अभी तक सेकड़ो लोगो की मौत होचुकी है व कई लोग जो दुर्घटनाओं में घायल हुवे है वह अस्पतालों में लाखो रुपये खर्च कर जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे है।इसको लेकर कांग्रेस द्वारा कई बार फोरलेन निर्माण कम्पनी के साथ ही शासन, प्रशासन को भी कई बार खामियों से अवगत करवाया लेकिन किसी के भी कानो पर जु तक नही रेंगी।
फोरलेन सड़क पर ब्लैकस्पाट चिन्हित तो कर लिए पर उन स्थानों पर आज तक कोई सुधार या व्यवस्था नही हो पाई है, हाईमास्ट लाइट के जिला कलेक्टर के आदेश भी हवा हवाई होकर रह गये। शर्मा ने यह भी बताया कि आवेदन में यह भी मांग की गई कि अभी तक सड़क दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों को फोरलेन निर्माण कम्पनी 25 लाख रुपये तत्काल दे व घायलों को इलाज के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दे।दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण यह है कि सड़क की दोनों ओर एक,एक मीटर सड़क जो दुपहिया वाहनों के लिए बनाना थी वह नही बनाई इस कारण वाहन चालक बड़े वाहनों की चपेट में आकर काल के ग्रास में समा रहे है। इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री अनिल बोराना, सचिव भूपेंद्र महावर,नगर कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा,ब्लॉक कांग्रेस के महामन्त्री रामप्रसाद फरक्या,अनिल मुलासिया, कांग्रेसनेता महेंद्र गेहलोत,दीपक भूरिया,अजय श्रीमाल,नागेश्वर चोहान,धर्मेंद्र भाटी,देवकिशन भाटी,राजू ठेकेदार,आदि मौजूद थे।