भारत स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक संपन्न, प्रभारी का मनाया जन्मदिन

***************************
मंदसौर ।भारत स्काउट गाइड जिला संघ की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें रोवर रेंजर दलों का गठन कब बुलबुल के प्रशिक्षण बेसिक प्रशिक्षण हेतु भोपाल पत्र लिखा गया। द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान स्काउट गाइड का प्रशिक्षण आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया, बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिले की प्रभारी श्रीमती दीपिका (शिल्पा) अंशुल बैरागी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नरस्काउट आरएल कारपेंटर जिला कमिश्नर रोवर्स एनडी वैष्णव गाइड कमिश्नर सलमा शाह स्काउट गाइड मंदसौरअध्यक्ष आशीष खिमेसरा ऑडिटर महेश गर्ग, क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा,मल्हारगढ़ ब्लॉक प्रभारी कमल राठौर जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख स्काउट प्रभारी सुखदेव बोरीवाल व श्री गवरी , श्री नयन, नसरू खान ,मनोहर लाल शर्मा , सुरेश भावसार, राहुल माली, जिला स्काउट एवं गाइड जिला सचिव राहुल शर्मा उपस्थित थे ।
बैठक में जिले की प्रभारी उपाध्यक्ष दीपिका बैरागी को का स्वागत पुष्प मालाओं एवंपुष्प गुच्छ से किया गया एवं जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया उक्त जानकारी मीडिया जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर शेख ने दी।