
संस्कार दर्शन,अमित अग्रवाल चौमहला(झालावाड़): जैन राष्ट्रसंत आचार्यदेवेश श्रीमदविजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज के 87 वे जन्मोत्सव अगहन वदी तेरस के निमित्त अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद शाखा ऊँचा बरडीया(चौमहला) द्वारा जीवदया स्वरूप गौशाला चौमहला मे गुड़, खल, चारा व पशु आहार खिलाया गया व श्री श्रेयांश नाथ जैन धार्मिक पाठशाला चौमहला मे नवकार महामंत्र जाप किया व बच्चो को प्रभावना प्रदान की गई। इस अवसर पर सुरेश जैन, अमित भंडारी, मनोज जैन, अंकित जैन, प्रकाश जैन, अंकित जैन व नवयुवक परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन पिछोलिया उपस्थित रहे।