रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तहत खजूरी पंथ में स्वच्छता अभियान रैली

=============================
गरोठ- समीप ग्राम खजूरी पंथ में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत स्काउट गाइड दल के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया इसी क्रम में पुराने मंदिर,मज्जीत व विद्यालय की सफाई की गई,साथ लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया ।
रैली के शुभारंभ में स्काउट शिक्षक जी.एल.भावसार ने कहा कि पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है, भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर के आह्वान पर भी पूरे जिले में सफाई अभियान चलाया जा रहा है । ग्राम के नागरिक भी स्काउट गाइड के छात्रों के संग मिलकर क्षेत्र में स्थित मंदिर,मस्जिद व विद्यालय में सफाई की जा रही है । ग्राम सरपंच भारत लाल धाकड़ द्वारा रैली का स्वागत किया,भारत स्काउट दल के ट्रूप लीडर लीडर अमन योगी ने उन्हें स्कार्फ पहनाकर सेल्यूट कर सम्मान किया ।
ग्राम सरपंच धाकड़ ने कहा कि स्वच्छता अभियान के जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है, कि कहीं भी गंदगी ना रहने पाए अपने घर का कूड़ा कचरा इधर-उधर फेकने की बजाय कूड़ा गाड़ी में ही डाले और स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं । सफाई,साफ-सफाई रखना बहुत ही आवश्यक है,स्वच्छता अभियान में लोगों को बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए ।
रैली में ग्राम का के मुख्य चौराहों का भ्रमण कर हाथ में नर की शक्तियां लिए छात्र निम्न नारे –
स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है।
गंदगी से बढ़ती है बीमारी, सफाई की करें तैयारी।
सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई ।
स्वच्छता का रखें ध्यान, स्वच्छता से ही देश बनता महान । स्वच्छता में ग्राम वासियों ने भी छात्रों का सहयोग किया ।छात्रों के साथ उत्साह एवं प्रेरित करने हेतु स्टाफ सदस्य दिलीप कुमार परसाई, सूर्य प्रकाश जोशी, शिवनारायण धनौलिया भोला शंकर गंगसार,नरेश इमलियार, विद्यालय प्रभारी प्रकाशचंद शर्मा, धर्मेंद्र परिहार,श्यामसुंदर मेहर, किशोरकुमार डारिया,मनोहरलाल कारपेंटर,नेहा शर्मा,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।