पीपीगंज गौशाला में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

पीपीगंज गौशाला में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
गोरखपुर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर, डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सा अधिकारी पीपीगंज, डॉ. सुनील कुमार सिंह, द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर गौशालाओं में विशेष आयोजन किया गया। पीपीगंज स्थित कांजी हाउस और बगहीभारी गौआश्रय स्थल को अच्छी तरह से साफ-सफाई कर सजाया गया और गोमाता की पूजा-अर्चना की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के सभासद सिब्बन लाल ने गौ पूजन कर सभी गो वंशों को चना, गुड़ और केला खिलाया। उन्होंने गो सेवा को एक महान पुण्य का कार्य बताते हुए लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और प्राचीन काल से इसके महत्व पर प्रकाश डाला।इस दौरान, ग्रामवासियों और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मिलकर गोमाता की आरती उतारी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को मानव जीवन में गोवंश के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को गाय के दूध, गोबर और गोमूत्र के माध्यम से एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर सभी गो वशों का स्वास्थ्य परीक्षण भी डॉ. सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस आयोजन में सभासद शिब्बन लाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह, नगर पंचायत के रामनिवास, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट कमलेश कुमार, दुर्गेश कुमार, शैलेंद्र गोंड, प्रेमनाथ, गुड्डू, पिंटू पांडेय, शशि कुमार पांडे, ब्रह्मदेव यादव, शैलेंद्र कुमार और महेंद्र मल्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।