समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

मल्हारगढ-जीरन मार्ग हुआ बंद, रेलवे ने आठ माह के लिए किया फाटक बंद

====================

रेलवे बना रहा अंडरब्रिज, जीरन के लिए चल्दूह होकर जाना होगा, रेलवे ने लगाया रास्ता बंद का बोर्ड 

मल्हारगढ़ । पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने मंगलवार से मल्हारगढ़-जीरन मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ताला लगा दिया है। अब इस फाटक की जगह 8 माह में अंडरब्रिज तैयार होगा। तब तक लोगों को चल्दू होकर जीरन की तरफ जाना होगा। अंडरब्रिज निर्माण एक-दो दिन में शुरू होगा। राहगीरों को वैकल्पिक मार्ग पर जाने के लिए पगडंडी पर होकर जाना पड़ेगा। मल्हारगढ़ स्टेशन के पास जीरन मार्ग की रेलवे फाटक बंद होने से मार्ग से लगे ग्राम काचरिया नो, जोगनी, भैसाखेड़ा के अलावा क्षेत्र के अमरपुरा, कनघट्टी, सूपड़ा, सेमली, उमरिया, अम्बाव, नीमच जिले के नयाखेडा, कुचड़ौद, जीरन, चीताखेडा, अरनिया चुण्डावत सहित कई गांव व राजस्थान से लगे गांवों के लोग प्रभावित होंगे। गांवों के लोग जीरन मार्ग से ही मल्हारगढ़ में स्कूल, अस्पताल , शासकीय कार्यालयों व निजी कार्यों व व्यापारिक दृष्टि से आते है बसे व बड़े वाहन भी मार्ग से गुजरते हैं। इनको परेशान होंगी।
मल्हारगढ़- जीरन मार्ग इस पूरे अंचल को राजस्थान से जोड़ता है। फाटक बंद होने के कारण अब बस व अन्यद वाहन जीरन से हर्कियाखाल या चल्दू होकर मल्हारगढ़आना-जाना करेंगे। फाटक बंद होने से 100 से अधिक गांवों के लोग परेशान होंगे। मल्हारगढ़ तहसील मुख्यालय होने से लोगों को अपने शासकीय कार्यों व मजदूरी, स्कूली विद्यार्थियों को परेशानी होगी। रेलवे ने मार्ग बंद करने को लेकर सूचना भी चस्पार की है। रतलाम-अजमेर रेलमार्ग पर मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन के पास जीरन मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक सी-137 रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण हेतु 22 नवंबर को स्थायी रुप से आठ माह के लिए आवागमन हेतु बंद कर दिया है। इसके अलावा रेलवे द्वारा छोटे वाहनों के लिए ग्राम पिपलिया सोलंकी में रेलवे फाटक सी-138 पिपलिया सोलंकी, ग्राम कुम्हारी में अंडरब्रिज सी-136, चार पहिया छोटे बड़े वाहनों के लिए ग्राम चल्दू में सी-134 अंडरब्रिज से आवागमन व्यवस्था चालू रहेगी। रेलवे द्वारा मार्ग बंद करने के बड़े हार्डिंग नहीं लगाने के कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं। वहीं वैकल्पिक मार्ग तक पहुंचने का रास्ता काफी खराब हैं। ठेकेदार ने मार्ग तक पहुंचने के लिए कोई मुर्रम भी नहीं बिछाई और रास्ता भी नहीं बनाया हैं। इस कारण लोगों को एकल रास्ते पर गाड़ी चलाना पड़ रही है। इस कारण लोगों को परेशानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}