जनअभियान परिषद के रेवास देवड़ा सेक्टर की बैठक संपन्न

**********************************
ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉं सामाजिक क्षैत्र में श्रेष्ट कार्य करें
ग्राम पूर्ण नशा मुक्त हो यह संकल्प दिलवाया, उर्जा की करें बचत
मंदसौर । मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा चयनित नवांकुर संस्थान, पारेश्वर युवा ग्राम समिति नौगांवा द्वारा रेवास देवड़ा सेक्टर बैठक का आयोजन श्री धुंधलेश्वर महादेव मंदिर, रेवास देवड़ा पर किया गया ।
बैठक में जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति वैरागी, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के डायरेक्टर व वरिष्ट पत्रकार श्री प्रकाश सिसौदिया ने संबोधित कर नशामुक्ति, पर्यावरण , जल व उर्जा संरक्षण तथा व्यक्तित्व विकास पर अपनी बात कही ।
जिला समन्वयक तृप्ति वैरागी ने कहा कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आगामी 30 नवम्बर तक अपने -अपनें क्षैत्र को नशा मुक्त करने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलावें ।
वैरागी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में गतिविधियों को करना व अपना ग्राम पूर्ण नशा मुक्त हो यह संकल्प दिलवाना । जल सरंक्षण पर आपने कहा कि बहते हुए पानी को रोकना व आगमी वर्षाकाल के पहलें बोरी बंधान कर एक उदाहरण पेश करे । ऊर्जा सरंक्षण में उषा एप को डाउन लोड करे व उर्जा के महत्व को समझे व ग्रामीणजनों को समझाएं । प्रदेश सरकार के अंकुर अभियान के तहत वायुदूत एप द्वारा अपने द्वारा लगाए पौधे का छायाचित्र अपलोड करें ।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के डायरेक्टर व नगर विकास प्रस्फुटन समिति सचिव प्रकाश सिसोदिया ने कहा कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉं सामाजिक क्षैत्र में श्रेष्ट कार्य कर अपना उदाहरण पेश करे । गॉंवो नशामुक्ति व उर्जा संरक्षण अभियान चलाएं । आज वर्ष २०१८ में किया शिवना गहरीकरण अभियान इस बात का उदाहरण है कि वहॉं ५ साल बाद भी पानी भरा है । नही तो वर्ष २०१७ में वहॉं हमनें मोटरसायकिल चलाई थी । ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉं पूरी तन्मयता के साथ जुटकर कार्य करें ।
नगर विकास प्रस्फुटन समिति मन्दसौर वार्ड 08 के श्री सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा उपस्थितजनों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया । बैठक का संचालन रूपदेव सिसोदिया, व आभार नवांंकुर संस्था पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रतन चौहान द्वारा किया गया।
बैठक में नौगांवा सरपंच, मल्हारगढ़ ब्लॉक समन्यक श्रीमती अर्चना भट्ट, सीतामउ ब्लाक समन्वयक नारायण सिंह नीनामा, लेखापाल अर्चना रामावत, दशरथ नायक, महेश दुबे डबको संस्था, दिनेश सोलंकी, संदीप शर्मा, लाला भाई अजमेरी बाजखेडी आदि लोग मौजूद थे।