शामगढ़ एवं गरोठ स्टेशनों पर मिला एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव

**************************
कोटा 04 मई, 2023
कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 19019 /19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एवं 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 20957 / 20958 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर दिनांक 05.05.2023 से 31.10.2023 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव छः माह तक दिया गया है।
1. गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार का गरोठ में आगमन समय दोपहर 03:00 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुबह 05:38 बजे और गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी का गरोठ में आगमन समय सुबह 10:29 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ में आगमन समय दोपहर 02:03 बजे होगा।
2. गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली का शामगढ़ में आगमन समय रात 08:38 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का शामगढ़ में आगमन समय रात 02:03 बजे होगा।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।