
********************
डेहरी:–रोहतास
मैगरा-डुमरिया में कैम्प कर रही सशस्त्र सीमा बल की 29वीं/सी वाहिनी के द्वारा रेफरल अस्पताल मैदान में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एसएसबी कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार की देखरेख में आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में बलिया ने भंगिया को 3-0 से और खरदाग ने डुमरिया को 1-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बलिया और खरदाग के बीच खेला गया। शनिवार के दिन खेले गए इस रोमांचक मैच में बेहतरी खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के विरुद्ध एक-एक गोल दागे और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। पेनाल्टी में बलिया की टीम ने 4-2 निर्णायक बढ़त बनाकर कप अपने नाम कर लिया।