7 सूत्रीय मांगो को लेकर पटवार संघ उपशाखा गंगधार ने दिया धरना व अनशन
मांगे नही मानने पर आगे भी जारी रह सकता धरना

चौमहला(संस्कार दर्शन न्यूज): राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर अपनी 7 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्थान के प्रत्येक उपखंड की तरह झालावाड़ जिले के उपखंड गंगधार पर सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार सुबह 10 बजे तक अनशन व धरना प्रदर्शन तहसील गंगधार व तहसील डग के पटवारीयो द्वारा किया जा रहा। पटवार संघ ने बताया की सरकार द्वारा अगर सात सूत्रीय माँगो को नही माना जाता है तो राजस्थान पटवार संघ द्वारा बताए निर्देशानुसार धरना चलता रहेगा। इस दौरान धरने में राजस्थान पटवार संघ उपशाखा गंगधार के अध्यक्ष राहुल मोरी, उपशाखा डग अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मीना व ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवनसिंह शेखावत, पटवारी शोभाराम रेबारी,रमेशसिंह बाहरठ, प्यारसिंह जाटव, मनोज यादव, शांताकुंवर,सीमा राठौड़, जितेंद्र मीना, अशोकसिंह शेखावत,राजेंद्र मीना, राकेश पुनिया, अशोक कुमार गोस्वामी उपस्थित रहे।