रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 21 नवंबर 2022 सोमवार

************************

म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम उपाध्यक्ष डा. राजकुमारसिंह कुशवाह का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 21 नवंबर 2022/ म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम उपाध्यक्ष डा. राजकुमारसिंह कुशवाह रतलाम जिले के दौरे पर 22 नवम्बर को रतलाम आ रहे हैं। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार डा. कुशवाह 22 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे झाबुआ से रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। डा. कुशवाह रतलाम में निगम प्रक्षेत्र, प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा स्थानीय कृषकों तथा आगंतुकों से भेंट कर चर्चा करेंगे। डा. कुशवाह 23 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे सर्किट हाउस से धार के लिए प्रस्थित होंगे।

********************

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 21 नवंबर 2022/ रतलाम-झाबुआ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर 22 नवम्बर को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार सांसद श्री डामोर 22 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर 11.00 बजे सैलाना आएंगे तथा शासकीय महाविद्यालय सैलाना में शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे तथा छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 12.00 बजे सैलाना से सरवन के लिए प्रस्थित होंगे। दोपहर 12.30 बजे सरवन में क्रांतिवीर सूर्यपुत्र मामा टंट्या भील की गौरव यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 5.00 बजे रावटी से झाबुआ के लिए रवाना होंगे।

***********************

अपने समूह में रतलाम जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

लगातार चौथी बार जिले में ए ग्रेड प्राप्त की

रतलाम 21 नवंबर 2022/ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में माह नवंबर के लिए 21 नवंबर को जारी रैंकिंग में रतलाम जिले ने अपने समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिला लगातार चौथी बार ए ग्रेड में आया है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की सख्त मानिटरिंग के चलते इस बार राजस्व विभाग ने भी ए ग्रेड प्राप्त किया। जारी की गई रैंकिंग में जिले को कुल वेटेज 82.42 प्रतिशत प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रारंभ से लेकर अब तक रतलाम जिले को कुल वेटेज 80 प्रतिशत से अधिक अब तक केवल 4 बार ही प्राप्त हुआ है जो कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का कार्यकाल है।

********************

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, राजस्व वसूली की राशि जमा कराने के लिए कलेक्टर द्वारा

नगर निगम को दिन का समय दिया गया

रतलाम 21 नवंबर 2022/ नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली की राशि विभाग में जमा नहीं किए जाने पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सख्त नाराजगी व्यक्त की गई है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को 3 दिन का समय दिया गया है। उक्त अवधि में राशि जमा करावें अन्यथा की स्थिति में निगम के बैंक खाते कुर्क किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग को नगर निगम से लगभग 11 करोड़ रुपए राजस्व वसूली के रूप में प्राप्त किए जाना है।

**************

पेसा एक्‍ट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

रतलाम 21 नवंबर 2022/ म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा मध्‍य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 पेसा नियम 2022 के प्रति जन जागरूकता के लिए कलेक्‍टर श्री नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्‍व में पेसा एक्‍ट के नियमों एवं अधिकारों के प्रति व्‍यापक जन जागरूकता हेतु सैलाना व बाजना विकासखण्‍ड मुख्‍यालय पर मुख्‍यमंत्री नेतृत्‍व विकास पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं के उन्‍मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीयविकासखण्‍ड समन्‍वयक सैलाना श्री रतनलाल चरपोटाविकासखण्‍ड समन्‍वयक बाजना श्री निर्मल अमलियार उपस्थित रहे।

जिला समन्वयक श्री विजयवर्गीय ने बताया कि गौरव दिवस 15 नवंबर से प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है। पेसा के नियमों में जल-जंगल-जमीनश्रमिक और संस्कृति संरक्षण का पंचामृत हैग्राम पंचायत बाजार-मेलों का प्रबंधन करेगी व विकास की बनाएगी कार्ययोजनापेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए कहा गया। कार्यशाला को विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री निर्मल अमलियारश्री रतनलाल चरपोटा तथा परामर्शदाताओं के द्वारा भी संबोधित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}