एमपी फार्म गेट एप्प के माध्यम से किसानों को मिलेगा अपनी फसल का सही मूल्य- श्री अटोलिया

***********************
घर बैठे किसान अपनी फसल का सही मूल्य निर्धारित कर सकेंगे-श्रीमती गुर्जर
मण्डी में ए.पी. फॉर्मगेट एप्प कार्यशाला का आयोजन हुआ
मन्दसौर। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा कृषि उपज मंडी मंदसौर में 21 नवम्बर, सोमवार को एम.पी. फॉर्मगेट एप्प कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र. शासन द्वारा किसान भाईयों के हित में लांच किये गये एमपी फार्म गेट एप्प के बारे में मंदसौर कृषि उपज मण्डी में एक कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना समिति सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नपाध्यक्ष एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराजसिंह राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला ग्रामीण बैंक के पूर्व अध्यक्ष भोपालसिंह सिसौदिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मण्डी डायरेक्टर राधेश्याम कुमावत, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडी उपाध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री शिवनारायण गुर्जर, जनपद पंचायत सभापति पप्पूसिंह सिसौदिया, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, पूर्व मंडी डायरेक्टर सूरजमल गर्ग चाचाजी, भाजपा दक्षिण मण्डल उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंडी डायरेक्टर दिलीप ग्वाला, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व मंडी डायरेक्टर बसंतीलाल मालवीय, देवीलाल गुर्जर, महेन्द्र परिहार, जगदीश गुर्जर, गोपाल पाटीदार, कारूलाल पाटीदार, भेरूलाल दाहिमा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर गौतमसिंह ने की।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि म.प्र. सरकार का संकल्प है कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले और उनकी आय दोगुनी हो। इस एप्प के माध्यम से किसान घर बैठे व्यापारी से सम्पर्क कर अपनी फसल का अच्छा दाम ले सकेगा और उसे मण्डी में आने जाने का समय व भाड़ा बचेगा। व्यापारी किसान के खेत/घर जाकर फसल को खरीदेगा। किसानों को ग्रेड के माध्यम से सही दाम मिलेगा।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान किसानों के प्रति संवेदनशील है। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाओं किसानों के हित में चला रखी है। उसी में यह एप्प लांच किया गया है। किसान अपनी उपज का मूल्य स्वयं निर्धारित कर सकेंगे। इस योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ लेना चाहिये।
एप्प के बारे में जानकारी देते हुए गरिमा जैन ने कहा कि म.प्र. शासन द्वारा किसान भाईयों के हित में एमपी फार्म गेट एप्प लांच किया गया। इस एप्प के माध्यम से किसान भाई अपनी कृषि उपज घर बैठे बेच सकेंगे। इसकी निगरानी राज्य सरकार करेगी ताकि किसानों को उनकी फसल का वास्तविक मूल्य मिल सके।
इस एप्प का संचालन मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं म.प्र. एनआईसी द्वारा किया जाएगा। यह एप्प 6 जून 2022 को लांच किया गया है फिलहाल प्रदेश की भोपाल, इन्दौर, हरदा, सतना, जबलपुर, गुना, देवास एवं सागर की मण्डियों में ट्रायल के तौर पर चल रहा है। बाद में राज्य की 259 मंडियों में शुरू किया जावेगा।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती एवं भगवान बलराम के चित्र पर पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथियों का स्वागत मण्डी सचिव बलवंतसिंह राठौर ने करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। संचालन कन्हैयालाल सोनगरा ने किया एवं आभार मण्डी सचिव बलवंतसिंह राठौर ने माना।