गरोठ नगर मे निकाली गई महावीर स्वामी जी की पालकी,जगह-जगह हुआ स्वागत अभिनंदन

महावीर जयंती –
गरोठ– महावीर जयंती के अवसर पर गरोठ नगर सर्राफा बाजार स्थित जैन मंदिर से भगवान महावीर जी की भव्य आकर्षक मनमोहक पालकी निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों रामपूरा दरवाजा, गांधीचौक, सब्जी मंडी होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंची।
जगह-जगह चल समारोह का स्वागत अभिनन्दन किया गया। महावीर जंयती पर जैन मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर जैन समाज उत्तम ललवानी, राजेन्द्र नाहटा, संतोष नाहटा, पारसमल नाहटा, नितिन नाहटा, प्रकाश छाजेड, कुलदीप छाजेड, निर्मल छाजेड, कोमल सिह बाठिया, राहुल बाठिया, प्रदीप बाठिया, सुरेश संघवी, मनोज संघवी, अजय छाजेड, सोनू छाजेड , राजेश सूराणा, नरेन्द्र सूराणा, महिला मंडल से श्रीमती स्वीटी सुराणा, श्रीमती अतिमा संघवी, श्रीमती संगीता छाजेड़, श्रीमती ज्योति चौधरी, श्रीमती नीतु सुराणा, श्रीमती साधना सुराणा आदि उपस्थित रहे।