मारपीट कर अश्लील विडियो बनाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

**********************
मंदसौर ।पुलिस, थाना कोतवाली की कार्यवाही में 5000 रू का ईनामी बदमाश किया गया गिरफ्तार, व्यापारी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार लोगों के साथ मारपीट कर अश्लील विडियो बनाकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। आरोपी पर थी 5000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा। 30.10.2022 को शहर मंदसौर के एक व्यापारी के द्वारा स्वयं के साथ जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपियों के सम्बंध में थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 652/2022 धारा 377,327,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। अपराध गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी साहब के द्वारा प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सतनामसिंह साहब के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा व्यापारी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले मुख्य आरोपी रियान उर्फ रिहान उर्फ राजा पिता अबरार शेख उम्र 21 साल निवासी ग्राम बसाड थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान को प्राप्त सूचना के अनुसार दबिश देकर नाका नम्बर 10 के पास पकडा गया। आरोपी पर थी 5000/- रूपये ईनाम की उद्घोषणा। आरोपी के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आरोपी ने अपने सह सहआरोपियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है, गिरोह के लोग प्ले स्टोर से बिलूड गै डेटिंग एप्प द्वारा अपनी पास के लोकेशन के लोगों को तलाश करते है ओर उनके आर्थिक स्थिति का आंकलन कर उन्हे एकांत स्थान तथा जंगल आदि स्थानों पर ले जाकर उनके साथ मारपीट कर अप्राकृतिक कृत्य कर उनका विडियो अपने मोबाईल फोन में बनाकर इनकी सामाजि पृष्ठभूमि को धूमिल करने की धमकी देकर अवैध तरीके से पैसा वसुलने का काम करते है। गिरोह में सभी लोगों के काम अलग अलग होते है एवं योजनाबद्ध तरीके से यह घटना को अंजाम देते है। आरोपियों के द्वारा इस तरीके की घटना मंदसौर जिले सहित प्रतापगढ राजस्थान में भी की गई है। एवं आरोपियों द्वारा दो लाख रूपये की अवैध वसूली की गई है जिसके सम्बंध में थाना प्रतापगढ कोतवाली में उक्त गिरोह के खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में अन्य दो आरोपियों एवं एक विधि विरूद्ध बालक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-1– रियान उर्फ रिहान उर्फ राजा पिता अबरार शेख उम्र 21 साल निवासी ग्राम बसाड थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान
जप्त मश्रुकाः- एक रेडमी कंपनी का एंड्रायड मोबाईल फोन
पुलिस टीमः-निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर उप निरीक्षक सत्येन्द्रसिंह, काप्रआर कमल थावलिया, प्रधान आरक्षक दीपक बैरागी, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सोनगरा, आरक्षक चालक अजहर मेव व आरक्षक हरीश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।