बड़वन से रिंडा सड़क मार्ग निजी जमीन में निकालने का प्रयास किया जा रहा था जिससे ग्रामीण जनों ने रुकवाया

==============
चेन सिंह पंवार
सूर्य नगर (दलोदा ) 20 नवंबर2022 / बड़वन फंटे सर्वे क्रमांक 612 कि निजी भूमी में रोड का काम चल रहा था जिस से गोपाल विश्वकर्मा पूर्व सरपंच सुरेश धाकड़ लक्ष्मीनारायण धाकड़ और दामोदर जी, विशाल व्यास, गणपत धाकड़ द्वारा आपत्ति उठा कर सड़क मार्ग काम रोक दिया गया
विवाद की स्थिति को देखते हूवे अफजलपुर थाने के थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार जाटव अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर समझाइश देने का प्रयास किया गया गोपाल विश्वकर्मा दामोदर जी एवं लक्ष्मी लक्ष्मी नारायण जी धाकड़ ने अफजलपुर थाने के थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार जाटव को बताया कि पुराना रास्ता चार धाम मंदिर के मालिक राम शास्त्र दास द्वारा बंद कर रखा है एवं फिलहाल सड़क मार्ग हमारी निजी जमीन सर्वे क्रमांक 612 में निकाली जा रही है जिस पर हम आपत्ति लगाकर काम रुकवा रहे हैं
मौके पर पहुंचे बड़वन हल्का नम्बर के राजस्व विभाग के पटवारी महेश वरुजना ने सीमाकंन करने का आश्वासन देकर पंचनामा बनाया गया,।