शामगढ़ पुलिस द्वारा डोडा चूरा तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही ,3.60 क्विंटल डोडा चूरा पिकअप को जप्त किया

****************
शामगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सजनिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तानेकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राकेश चौधरी एवं पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 27 जून 2023 को मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा पिकअप क्रमांक एमपी 14 जीसी 2473 मेलखेडा तरफ से एक पिकअप आयी जिसे शामगढ पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोका गया जो पिक अप का चालक ने पुलिस की नाकाबंदी कर तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 3 क्विंटल 60 किलोग्राम पाया गया ।
27.06.2023 को थाना शामगढ पर विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MP14 GC 2473 मे इरफान पिता युनुस मंसुरी मुसलमान निवासी अजयपुर थाना सुवासरा का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मेलखेडा से बनी कुरावन के रास्ते होकर राजस्थान तरफ जाने वाला है जो मुखविर सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम थाना शामगढ के द्वारा हरिपुरा फण्टे के पास नाकाबंदी की गई जो थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार मेलखेडा तरफ से एक पिकअप आयी जिसे शामगढ पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोका गया जो पिक अप का चालक ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर अपनी डोडाचुरा से भरी हुई पिकअप को तेजी से लाकर रोड से नीचे खाई में उतार दिया व गाडी से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया बाद पिकअप क्रमांक MP14 GC 2473 की तलाशी लेते उक्त पिक अप वाहन से 20 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 03 क्विन्टल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। वाहन की तलासी के दौरान गाडी के अन्दर से इरफान पिता युनुस मंसुरी जाति मुसलमान निवासी अजयपुर थाना सुवासरा के पहचान व वाहन संबंधी दस्तावेज मिले हैं जो शामगढ पुलिस द्वारा आरोपी इरफान के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
फरार आरोपी – इरफान पिता युनुस मंसुरी जाति मुसलमान निवासी अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर (म.प्र.)
पुलिस टीम: उक्त कार्यवाही में टीम उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ, उनि शालेन्द्र सिहं कनेश, उप निरीक्षक कुलदीप सिहं राठौड, सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्रआर. दिलीप सिहं, प्रआर धनपाल जाट, आरक्षक रामकरण, आरक्षक हीरालाल यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।