खेलमंदसौरमध्यप्रदेश
आल इण्डिया व्हालीबाॅल में 03 खिलाड़ियों का चयन

****************””**””*****”
मन्दसौर।राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर में दिनांक 19.11.2022 को आयोजित संभाग स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 03 खिलाड़ियां के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है।
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राजु कुमार ने आगे जानकारी देते हुऐं बताया कि महाविद्यालय के विनय अग्रवाल, संयम चैहान, नमन शर्मा का चयन नांदेड़ में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अंर्तविश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय] उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेंगे।