थाली चम्मच बजाकर किया टावर के खिलाफ धरना प्रदर्शन

**************************
मन्दसौर। अभिनंदन कॉलोनी निवासी वार्ड क्रमांक 5 के रहवासियों द्वारा निवास क्षेत्र में मकान नंबर 152 के डीसी सक्सेना की छत के पट्टे पर लगाए गए एयरटेल कंपनी के टावर के विरोध में थाली चम्मच बजाते हुए सैकड़ों आम जनों द्वारा जन आंदोलन की शुरुआत की गई । जन आंदोलन के दौरान “जन जन का है यही नारा रेडिएशन फ्री हो वार्ड हमारा” के नारे लगाते हुए यह मांग की गई है कि सुरक्षा की ओर ध्यान देते हुए एयरटेल कंपनी के टावर को यहां से हटाकर किसी खुले क्षेत्र में ले जाया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, नौजवानो, बड़ो सभी के द्वारा भागीदारी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई ।
इस धरना प्रदर्शन के द्वारा आम जनता का प्रशासन व कलेक्टर से अनुरोध है कि इस और शीघ्रता से ध्यान देते हुए कार्य शुरू किया जाए व वार्ड क्रमांक 5 को इस मुसीबत से बाहर करते हुए रेडिएशन फ्री बनाया जाए । इस धरना प्रदर्शन के दौरान वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद आशीष गौड़, यशोधर्मन सिक्योरिटी एजेंसी के गोपालसिंह राजावत, कॉलोनी समिति के सदस्य, साईं मंदिर व शिव मंदिर के समस्त समिति पदाधिकारीगण व समस्त रहवासी उपस्थित रहे ।