केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉ जसवंत सिंह तथा महिला प्रदेशाध्यक्ष राधा राजपूत हुई नियुक्त

**************************
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति मध्यप्रदेश की बैठक मंदसौर जिले के सीतामऊ नगर के रतन कुंड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र दास महाराज राष्ट्रीय संयोजक तेजश्वराय दास खाकी त्रिम शक्ति पीठ बोड़ा राजगढ़ एवं देवेंद्र भारती मंदसौर दिलीप सोनी प्रेम धनगर सूर्यनगरी मांगीलाल डांगी टिडवास जसवंत सिंह राजपूत राजगढ़ सुरेश सुमन गुना नटवर बैरागी आलोट अनिल रावल आलोट जीवन राजपूत राजगढ़ लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीतामऊ ईश्वर सिंह मीणा गुना प्रदीप सोनी सूर्य नगर वैभव सक्सैना दीपेश श्रीवास्तव मंदसौर अर्जुन कुमावत इंदौर तथा महिला शक्ति पूजा शुक्ला भोपाल राधा राजपूत मंजू सिंह रघुवंशी लता मीणा भोपाल किरण पाटिल भोपाल हंसा सेंगर सीतामऊ एवं श्रीमती रेणुका सक्सेना मंदसौर आदि गणमान्य महिला शक्ति संत समाज जन की उपस्थिति में बैठक में संगठन के विस्तारीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई , तथा प्रदेश इकाई के गठन का निर्णय लेते हुए प्रदेश पदाधिकारी की घोषणा की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ जसवंत सिंह राजपूत राजगढ़ उपाध्यक्ष देवेंद्र भारतीय संगठन मंत्री सुरेश सुमन प्रदेश महासचिव ईश्वर मीणा प्रदेश प्रभारी प्रेमचंद धनगर प्रदेश मीडिया प्रभारी जीवन सिंह प्रवक्ता गोपाल जोशी प्रदेश सचिव नटवर दास प्रदेश मंत्री विनोद जयसवाल इंदौर इसी प्रकार महिला प्रदेश इकाई का गठन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राधा राजपूत संभाग अध्यक्ष मंजू सिंह रघुवंशी प्रदेश महामंत्री लता मीणा प्रदेश सचिव हंसा सेंगर तथा सदस्यता अभियान समिति प्रमुख पूजा शुक्ला को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को संस्थापक अध्यक्ष श्री जितेंद्र महाराज एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री तेजश्वराय दास ने बधाई दी और कहा कि सभी पदाधिकारी गण संत समाज धर्म एवं संस्कृति और संस्कार के साथ संस्था के उद्देश्य विचारों को अपने दायित्व के साथ आगे बढ़ायेगें ऐसी आशा है।