**************””””””””
विधायक, नपाध्यक्ष, कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में नागरिक योग की विभिन्न विधाओं में हंसे
मंदसौर। मंदसौर गौरव दिवस महोत्सव के अंतर्गत नगरपालिका परिषद मंदसौर के तत्वावधान में दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा संजय गांधी उद्यान में प्रातःकाल विशाल हास्य योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने योग की विभिन्न मुद्राओं में सबको खूब हंसाया। उपस्थित विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर गौतमसिंह सहित सैकड़ों लोगों के हँसकर संजय उद्यान परिसर को गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम में योग गुरू श्री जैन ने अलग-अलग तरह के हास्य योग करवाये और उनकेे लाभों से लोगों को परिचित कराया। योग गुरू श्री जैन ने कहा कि दूसरों पर हंसकर हम नेगेटिव एनर्जी प्राप्त करते है लेकिन स्वयं के लिये हँंसा जाये तो वह रोगों को दूर करने का काम करती है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। आपने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे जटिल से जटिल व्याधियां भी ठीक हो जाती है। आपने कहा कि तनाव भरे जीवन में कुछ क्षण व्यक्ति हँस ले तो प्रसन्नचित्त हो जाता है।
25 प्रकार की हंसी का हुआ आयोजन- योग संस्था सचिव जितेश फरक्या ने बताया कि ऊँ की ध्वनि के साथ शुरू हुए इस हास्य शिविर में प्रातः मिलन हंसी, हस्त मिलन, आरग्युमेंट हँसी, काम्बिनेशन हँसी, बचपन-जवानी-बुढ़ापा हँसी, मिल्क शेक हँसी, जनरेटर हंसी, फ्लाईंग हंसी, मुख फ्रेश हंसी, गुब्बारा हंसी, पती-पत्नी हंसी, मक्खन हंसी, मिर्च हंसी, शाबासी हंसी आदि योग हंसी करवाई और उसके फायदे से सबको अवगत कराया।
मंच पर हास्य योग प्रदर्शन विजय पलोड़, प्रमेन्द्र चौरड़िया, प्रीति जैन, सोनल जैन ने किया। इस अवसर पर गौरव महोत्सव सभापति भारती धीरज पाटीदार, नपा सभापति शांतिदेवी दिनेश फरक्या, पार्षद गरिमा हितेन्द्र भाटी, प्रीतम पंचोली, सीएमओ प्रेमकुमार सुमन, डॉ. भानुप्रतापसिह सिसौदिया, अनिल पमनानी, राजेन्द्र चाष्टा, दिनेश जैन सीए, ओमप्रकाश गर्ग, महेश सेठिया, प्रियंका मिण्डा, तेजमल गांधी, धर्मदास संगतानी, मनोज खत्री, विजय दुग्गड़, सौरभ जैन, जापानी भावनानी,बीना गर्ग, राजेश व्यास, डॉ. सुरेश पमनानी, सपना पमनानी, हेमा पारिख, सुरेश पारिख, करिश्मा गोखलानी, अलका अग्रवाल, डॉ. मनीषा मेहता, बंशीलाल टांक, शंभूसेन राठौर, अजीजुल्लाह खान, विकास भण्डारी, कपिल भण्डारी, सुरेश जैन, संजय गर्ग जूनियर, ब्रह्मप्रकाश गर्ग, कैलाश रिछावरा, हेमा बावड़ीवाला, मनोरमा मिश्रा, अंतिमबाला मालवीय, आस्था जैन, विजयालक्ष्मी रघुवंशी, नवीन चौहान, ललित जैन, रंजना चौधरी, सीमा मारू, प्रहलाद काबरा, दिशा ज्ञानचंदानी, चारू गर्ग, गिरवर माली, समता जैन, राजेश मण्डवारिया, कुशल कुमार, दिनेशचंद पारिख, बीना आसवानी, जयप्रकाश सोमानी, राजेश जैन, अशोककुमार बुलचंद, अनुपम माली, गिरवर माली, अनुराग माली, धर्मेन्द्र गोटी, अनिल कोठारी, आनन्द कर्ण, विनिता प्रधान, अजय प्रधान, सुनीता चंदानी, जय सोनी, सुभाष पाटीदार, कोमल कोटवानी, लविना हिरानी, कुलदीप पिंकी अरोरा, भूमिका गिडवानी, महावीर रघुवंशी, जया नरेश सेवानी, अभिमन्यू मण्डलोई, डॉ. दिनेश जोशी, आदि नगरवासियों से हास्य योग के इस विशाल आयोजन में परिवार व मित्रों सहित उपस्थित रहकर स्वास्थ्य लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया एवं आभार लोकेन्द्र जैन ने माना।