नगर परिषद ताल का 106 वां स्थापना दिवस भव्य कार्यक्रम संपन्न

*****************************************
पत्रकार मनोज शर्मा को भोजन शाला संचालन के लिए किया सम्मानित
ताल। नगर गौरव दिवस एवं नगर परिषद का 106 वां स्थापना वर्ष धूमधाम के साथ भव्य रूप में मनाया गया ।तीन दिनों तक चले कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में समाजसेवियों, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, शासकीय कर्मचारियों कोरोना काल के योद्धा व शिक्षकों एवं छात्रों को नगर परिषद की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ने की। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री के के सिंह कालूखेड़ा ने कहा कि नगर के विकास के लिए स्वच्छता भी बहुत आवश्यक है। नगर स्थापना के दिवस पर हम सब को स्वच्छ नगर बनाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत ने कहा कि किसी भी संस्था का 106 साल का होना बड़े गौरव की बात है ।106 साल की अवधि में नगर परिषद ने इतिहास रचा है। यहां विकास के बहुत सारे काम हुए हैं। उन्होंने नगर परिषद और नागरिकों से नगर विकास के लिए लगातार जुड़े रहने का आह्वान किया ।विशेष अतिथि राजेश परमार ने कहा कि नगर का विकास नागरिकों के सहयोग के बिना अधूरा है और नगर के विकास में सभी का सहयोग आवश्यक है ।
इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा, मांगीलाल परमार , रमेश चंद्र पुरोहित, नूरुद्दीन बोहरा नगर के पत्रकार मनोज शर्मा जितेंद्र व्यास शिव शक्ति शर्मा पुष्कर मेहता प्रहलाद जी माहेश्वरी राजेंद्र सिंह जी सिसोदिया राहुल बैरागी धर्मेंद्र भट्ट सहित नगर के सभी पत्रकार गणों का सम्मान कोरोना काल में महत्वपूर्ण दायित्व निभाने के लिए किया गया ।नगर परिषद की ओर से सभी को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। कोरोना काल में भोजनशाला संचालित करके निराश्रितों एवं जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरण करने के लिए पत्रकार मनोज शर्मा को श्री महाकाली भोजनशाला एवं श्रीसांवलिया भोजनशाला के संचालन के लिए और शुरुआत के लिए सम्मानित किया गया एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया कोरोना काल में भंडारे की शुरुआत पत्रकार मनोज शर्मा द्वारा की गई थी इसी से प्रेरणा लेकर अन्य भंडारे की बाद में संचालित किए गए साथ ही विश्वनाथ जी की बावड़ी पर संचालित भंडारे के संचालक एवं सभी सदस्यों का भी सम्मान किया गया। भंडारा संचालन से नगर के लोगों को कई हद कोरोना काल में राहत प्राप्त हुई थी ।कोरोना काल में जरूरतमंदों को किराना सामग्री और भोजन वितरण का कार्य करने के लिए समस्त सदस्यों को सम्मानित किया गया ।कोरोना काल में काढ़ा वितरण करने और शासकीय अस्पताल में ऑक्सीजन गैस आपूर्ति के लिए समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया ।महिला बाल विकास विभाग की मोनिका चंसोरिया, ललिता राकेश, सरोज शर्मा पूर्णा शंकर शर्मा, सुधा कुमावत, आशा कार्यकर्ता ललिता प्रजापत, पायल भाट, संगीता शर्मा, चंदा प्रजापत, को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आरके पाल, आदि को सम्मानित किया गया। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए चेतना महिला बचत समूह की श्रीमती जमुना बाई बैरागी को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के राजीव लोचन कुशवाह, सतीश गौड़, राजू खान, मनीष शर्मा, प्रतिभा सोनी ,कोसर खानम, दिनेश शर्मा, प्रीतमलाल मेहता, प्रमोद भट्ट ,शंकर लाल प्रजापत, शैलेंद्र चौधरी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, ओम प्रकाश परमार, हेमंत श्रीवास्तव ,कैलाश चंद वर्मा, को सम्मानित किया गया। राजस्व विभाग के यशवंत कल्याणे, कुलदीप राव दरेकर,प्रशांत शुक्ला, भरत राठौर, रमेश चंद सोलंकी, रंगलाल शर्मा, अविनाश राठौर आदि को सम्मानित किया गया ।वरिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि सखावत मोहम्मद खान गुड्डु खान,गोवर्धन पोरवाल, बंकट राठौड़, पवन मोदी, दिनेश माली, अनिल राठौड़, आजाद खा मेव वं अन्य पार्षदों को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत जिला पंचायत पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार एवम पार्षद गण प्रधानमंत्री आवास इंजीनियर महेश परमार की उपस्थिति में ग्रह प्रवेश कराया गया हवलदार चौक से कीर्तन कुइया सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया नगर में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम का जिसके बाद समापन किया गया।
स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने दिया ।संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी ने माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी भेरूलाल पाटीदार , प्रहलाद माहेश्वरी, राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,अनिल परमार , ,हारून खान, ईश्वर दास बैरागी ,अनवर मिर्जा, मेहरबान अली, आजाद मेव, हारून खान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपमाला सोनी,विधायक प्रतिनिधि मदनलाल खत्री आदि उपस्थित थे।
विद्यालयों में रंगोली, चित्रकला एवं अन्य आयोजन तथा मंगलवार की शाम को रंगारंग आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए शासकीय महाविद्यालय ताल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, कस्तूरबा माध्यमिक विद्यालय, आल ग्रेट पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, विश्व ज्ञान मंदिर शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय,सरस्वती ज्ञान मंदिर सहित सभी विद्यालय प्रमुखों को सम्मानित करके प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इसके पूर्व मंगलवार की शाम को नगर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा शासन के दिशा निर्देश में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को साथ लेकर चलते हुए कार्यक्रम सफल होने पर नगर के समस्त कर्मचारी गणों एवं समस्त पार्षद गणों एवं सभी सहयोगी यों का सराहनीय सहयोग होकर नगर में उक्त कार्यक्रम की जन चर्चा बनी रहीl