मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ
आम आदमी पार्टी ने सीतामऊ में बदलाव पदयात्रा और आमसभा की

*************************************

आम आदमी पार्टी झूठी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं का गारंटी कार्ड देती है, श्री अग्रवाल ने रोजगार की गारंटी, प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी, शहीदों को सम्मान राशि, कर्मचारी वर्ग को गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश की गारंटी, स्वास्थ्य शिक्षा की गारंटी, तीर्थ यात्रा की गारंटी, महिला सम्मान की गारंटी आदि कईं आम आदमी पार्टी की घोषणाओं के बारे में संबोधित किया। जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने आमसभा में कहा कि भाजपा शासन में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार से लेकर नौकरियां देने में भारी भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल खेला जाता है। जिला सहसचिव यशवंत धाकड़ ने कहा कि किसान वर्ग की समस्याओं का किसी भी पार्टी ने समाधान नहीं किया है इनके निराकरण का विकल्प मात्र आम आदमी पार्टी ही है। आमसभा में लोकसभा सचिव दीपक पोरवाल, लोकसभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण रेबारी, लोकसभा सह सचिव विकास अग्रवाल, लोकसभा सहसचिव इस्माइल शाह, जिला सचिव बद्रीभाई नंदावता, जिला प्रवक्ता संजय भेंसावल, जिला यूथअध्यक्ष बबलू परमार, जिला सहसचिव सुरेश चौहान, जिला सहसचिव यशवंत धाकड़, जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत, जिला आईटी सेल पंकज शर्मा, आईटी सेल सुवासरा राहुल प्रजापत, ब्लॉक अध्यक्ष सुवासरा अनिल वर्मा, सरदारसिंह, राजीव भार्गव ,कमलसिंह परिहार, किशोर पाटीदार, बलवंत कहार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।