केबिनेट मंत्री डंग सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

===========================
सीतामऊ। विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग बुधवार को करोड़ों रुपए के लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे जिसमे ग्राम हामली में हामलि से धानड़ी सड़क निर्माण भूमि पूजन लागत 214.60 लाख रुपए ग्राम कुरावन में शा ऊ मा वि का लोकार्पण लागत 175 लाख रुपए ग्राम सालरि से सालरी नई आबादी सड़क निर्माण का भूमि पूजन लागत 122.93 लाख रुपए ग्राम चंदवासा शा. ऊ मा वि का लोकार्पण लागत 175.लाख रुपए एवं जल जीवन मिशन नल जल योजना एवं बस स्टैंड से खेड़ा रोड़ का भूमि पूजन ग्राम घटीट्टया में आंगनवाड़ी भवन निर्माण भूमी पूजन लागत 28.26 लाख रुपए ग्राम बरडिया ऊंचा बरडिया से ऊंचा से देवगढ़ सड़क निर्माण भूमि पूजन लागत 242.63 लाख रुपए के करेंगे लोकार्पण एवं भूमि पूजन इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।