सुवासरा शहर के बीचों बीच निकल रहें भारी वाहन, थाना प्रभारी को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुए बंद

*************************************
शिवनारायण सोलंकी
सुवासरा। नगर में सड़क से उखड़ रही धुल मिटटी पत्थर से हो कर निकल रहे हैं भारी वाहन डंफर ट्रालों जिसमे मिट्टी वह गिट्टी भरी रहती है जिसका वज़न करीबन 40 टन से अधिक होता है जिसके कारण शहर में धुल व मिट्टि उड़ रही है ।इस कारण इस मार्ग पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों तथा आवागमन के समय डंफर ट्रालों से उड़ने वाली मिट्टी कंकड़ पत्थर से स्वास्थ्य खराब होने और दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।इसी को लेकर नगर के व्यापारियों द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया कि भारी डंफर की वजह से शहर में धुल व मिट्टी गिट्टी उड़ रही है जिसके कारण हमारे स्वास्थ्य और व्यापार में प्रभाव पड रहा है और यातायात भी प्रभावित हो रही है
समय रहते बड़े वाहन डंफर ट्रालों को बंद नही कराते हैं तो शहर की सड़कों की भी दुर्दशा बिगड़ सकती है। फिर भी अभी तक बड़े वाहनों के शहर में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगी।