प्रशासन ने डीगावमाली में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया

****************************
मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कठोर कानून बनाने के बाद और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी भूमाफियाओं में शासन प्रशासन का डर बढ़ने के बजाय आखिर डर क्यों खत्म होता जा रहा है।यह सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। भूमाफिया पहले तो गरीबों कि जमीन आने पौने दामों में खरीदने और वहां लगी सरकारी जमीन पर कब्जे तक था पर डिगाव हाईवे सड़क से जाने वाले खाल नाले को ही बंद कर कालोनी बनाने के लिए खुलम खुल्ला निर्माण कार्य किया गया। इस प्रकार का निर्माण कर भूमाफिया ने प्रशासन को खुल्ली चुनौती दी। जिसको प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रूपये के किए गए इस कब्जे को मुक्त कराया गया।
तहसीलदार श्री मुकेश सोनी द्वारा बताया गया कि प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव डीगावमाली में बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। डीगावमाली में स्थित शासकीय नाला सर्वे क्रमांक 370 में दीवाल बनाकर अतिक्रमण किया था, जिसके संबंध में नायब तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में विधिवत प्रकरण दर्ज कर विधिवत रूप से सुनवाई की गई। तदुपरांत बेदखली हेतु आदेश पारित कर समस्त एंक्रोचमेंट को हटाने की कार्रवाई राजस्व विभाग, पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मौके पर तहसीलदार मंदसौर श्री मुकेश सोनी, नायब तहसीलदार राहुल डावर, नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर उपस्थित थे।