मंदसौरमध्यप्रदेश

परिवार के संस्कारों से सद कार्यों को आगे बढ़ा रहा बटवाल परिवार-वेदमूर्ति संत श्री निर्मल चैतन्य जी महाराज

***********************************

विबोध प्री स्कूल का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

आध्यात्मिक एवं राजनीतिक जगत की हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

मंदसौर। बटवाल परिवार अपने पारिवारिक संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए लगातार सद कार्यों में लगा हुआ है। परिवार के प्रत्येक सदस्य के मन में समाज के प्रति दायित्व भावना स्पष्ट दिखाई देती है। बटवाल परिवार चाहे पत्रकारिता का क्षेत्र हो, आयुर्वेद का या अब शिक्षण संस्थान के संचालन का, उनके हर कार्य में दायित्व का क्षेत्र शामिल है। यह उद्गार वेदमूर्ति संत श्री निर्मल चैतन्य जी महाराज ने व्यक्त किए। आप विबोध प्री स्कूल के दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजन को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में आचार्य डा. देवेंद्र शास्त्री धारियाखेड़ी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि बटवाल परिवार की पत्रकारिता का शहर में अपना नाम है। अखबार घर का नाम ही आकर्षित करता था, किसी संस्थान का नाम ही अखबार का घर हो जाए, तो उसकी महत्ता को समझा जा सकता है। अब विबोध प्री स्कूल का संचालन आपके द्वारा प्रारंभ किया गया है, निश्चित रूप से यह प्रकल्प भी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि अभिनंदन क्षेत्र लगातार विस्तारित हो रहा है। इस क्षेत्र में इस प्रकार के एक अच्छे शिक्षा संस्थान की आवश्यकता को बटवाल परिवार ने पूरा किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भी शुभकामना संदेश प्रदान किया।

जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने प्रेरणादाई उद्बोधन में कहा कि अबोध बच्चों को विबोध बनाने का जो दायित्व आप लोगों ने लिया है, वह प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर शिवना की पुकार के रजत जयंती वर्ष विशेषांक का भी विमोचन किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ घनश्याम बटवाल, श्री अभिषेक बटवाल, श्रीमती श्रुति बटवाल, श्रीमती योगिता बटवाल आदि ने किया। श्री ललित बटवाल ने गीत प्रस्तुत किया, संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने किया।

कार्यक्रम में संत श्री मणिमहेश चैतन्य जी पंडित श्री दशरथ भाईजी योग गुरु सुरेंद्र जैन, श्री शिवकरण प्रधान , किन्नर गुरु अनिता दीदी , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी एस मिश्र , अतिरिक्त जिला कलेक्टर आर पी वर्मा , क्षितिज पुरोहित , पारीक ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शरद चंद्र पारीक , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानानाल अटोलिया , पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया , सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना , रमेश ग्वाला पार्षद सुनीता नन्दलाल गुजरिया , आशीष गौड़ , प्रीतम पंचोली , सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा , चेतन जोशी , अखिलेश शर्मा , दशपुर जागृति संगठन अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पुराणिक , सत्येंद्र सिंह सोम , कांग्रेस नीमच जिला प्रभारी सुश्री इष्टा भाचावत , मण्डल अध्यक्ष भाजपा अरविंद सारस्वत , इंटक उपाध्यक्ष गोपाल गुरु , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल अशांशु संचेती , दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर , सचिव आशुतोष नवाल , श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा , आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष अब्दुल वाहिद रईस , सचिव गायत्री शर्मा , नागदा के गुरुदत्त उपाध्याय , भीलवाड़ा रायला के गोपाललाल पारीक , भंवर पारीक , मल्हारगढ़ के ओमप्रकाश बटवाल , दलौदा के राजेंद्र सुराणा विपिन जैन विकास सुराणा हेमंत धनोतिया , शिक्षाविद रमेश चंद्र चंद्रे , योगगुरू बंशीलाल टांक , अजीजुल्लाह ख़ालिद , मनोज भाचावत , पुलिस थाना प्रभारी अमित सोनी , जितेंद्र पाठक , विकास भंडारी , मनजीत मनी चैतन्य आश्रम न्यास अध्यक्ष प्रहलाद काबरा , समन्वय परिवार के राजेंद्र तिवारी , दिलीप गौड़ , मनोहर लाल सोनी , गीता भवन ट्रस्ट सचिव अशोक त्रिपाठी , प्रेसक्लब सचिव पुष्पराज सिंह राणा , डॉ शरद जैन डॉ अजय व्यास डॉ कुशल शर्मा विक्रम विद्यार्थी वल्लभ फरक्या अरविंद संघवी राव विजयसिंह लालबहादुर श्रीवास्तव सचिन पारिख ताराचंद जैसवानी , नंदुभाई आडवाणी वासुदेव सेवानी कन्हैयालाल सोनगरा राजेश गुर्जर डॉ उर्मिला तोमर अरुण शर्मा नंदकिशोर राठौड़ , रूपेश पारीक महेंद्र सिंह शक्तावत प्रदीप चौधरी उमेश पारिख कैलाश जोशी रमेश जैन सहित अंचल के एवं अन्य स्थानों के गणमान्य जनों ने समारोह में शिरकत की । आरम्भ में मां सरस्वती एवं पद्मविभूषण ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया ।

अतिथि स्वागत विवेक बटवाल ऋषभ बटवाल गौरव सोनी उमा खुतवाल रीना सोनी माधुरी पुनवानी अमन प्रीत कौर हेमा चौहान शोरित सक्सेना आदि ने किया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}