आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी कुरील, तहसीलदार श्री वर्मा ने ली बैठक

सीतामऊ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा द्वारा नायब तहसीलदार प्रतीभा भाभर एसडीओपी निकिता सिंह चौहान जनपद सीईओ प्रभाशु सिंह नपं सीएमओ जीवनराय माथुर थाना प्रभारी मोहन मालवीय कि मंचासिन उपस्थित में आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति समिति कि बैठक जंप सभा कक्ष में आयोजित कि गई।
तहसीलदार श्री मनोहर लाल वर्मा ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों को लेकर कहा कि गरबा आयोजन सशर्त अनुमति प्रदान कि जाएगी। आयोजन का समय रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा।पांडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा विडियो ग्राफी करने गरबा महोत्सव में आवागमन द्वार तथा जाने के लिए द्वार दो अलग-अलग होंगे। द्वार कि व्यवस्था एक ही द्वारा पर वालेंटियर के माध्यम से आवागमन हों।आयोजन में पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे पर आयोजन कर्ता गरबा स्थान पर वालेंटियर नियुक्त किया जाए । श्री वर्मा ने कहा गरबा में शामिल महिलाओं का परिचय पत्र दिया जाए। आवागमन रास्ते में हेलोजन लाईट लगाई जाए। बिजली का उपयोग सावधानी से हो विद्युत विभाग के लाईन अथोराईज से ही विद्युत व्यवस्था कि जाए।ये आयोजन कर्ता को ध्यान रखना हैं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने नवरात्रि आयोजन करता से चर्चा पर आयोजन कर्ता ने बताया कि नगर में चार स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा स्थापना नपं प्रांगण, मोड़ी माताजी मंदिर परिसर, खाती मोहल्ला रामद्वारा, अयोध्या बस्ती में कि जाएगी। वहीं लदुना में अंबे माता मंदिर परिसर और कुम्हार मोहल्ला में आयोजित किया जाएगा।
श्रीमती कुरील ने कहा कि गरबा आयोजन में लगे सभी वालेंटियर कि सुची नाम, पता मोबाइल नंबर के जमा करना है। आयोजन में आयोजन वालेंटियर को अपने वेशभूषा ड्रेस कोड हो।
श्रीमती कुरील ने कहा कि जो भी बालिका गरबा खेलने आती है वह देर तक आयोजन में भाग लेने पर सकुशल घर तक छोड़ने कि जिम्मेदारी आयोजन कर्ता तय करें। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से असामजिक कार्य को पोस्ट नहीं किया जाए यदि किया जाता है तो कार्यवाही होगी। किसी भी घटना का विडियो वायरल नहीं करें पुलिस प्रशासन से संपर्क करें।
एसडीओपी निकिता सिंह ने कहा खोया-पाया तर्ज पर पांच वरिष्ठ गणमान्य जनों कि आयोजक समिति समस्या निवारण समिति बनाए और बैनर लगाए। उनसे वो समस्या हल नहीं हो रही तो हमें सुचना करेंगे। फिर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। आयोजन कर्ता के प्रश्न पर आयोजन स्थल पर नियुक्त पुलिस जवानों को आयोजन ग्रुप में सम्मिलित किया जा सकता है जिससे सुरक्षा व्यवस्था में मदद मिलेगी।
थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने कहा कि आयोजन स्थल पर नशा शराब पीकर आना मना है के पोस्टर चस्पा किया जाए। श्री मालवीय ने कहा कि कैमरे लगाने से कौन कहा से अराजकता कर रहा उसका पता चलता है।
बैठक में नगर क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा तथा ग्राम क्षेत्र में पंचायतों द्वारा कैमरे लगाने लदुना में आयोजन में बिजली व्यवस्था सुचारू कि मांग व आयोजन में मधुर ध्वनि रखने, असामाजिक लोगों द्वारा वीडियो बनाने पर निगरानी रखने तथा आयोजन में निर्धारित समय सीमा के अलावा किसी भी प्रकार के आयोजकों पर प्रशासनिक दबाव नहीं डालने कि बात उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा रखी गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम जोशी कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार, डॉ राजमल सेठिया विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी, संजय चौहान, राजेश पालिवाल गणेश वर्मा, भागीरथ भंभोरिया, राजेन्द्र शुक्ला, अशोक आसलिया, रमेशचन्द्र शर्मा, महेश द्विवेदी, गौशाला कोषाध्यक्ष नरेंद्र दुबे , संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार प्रकाश शर्मा, सुरेश गुप्ता, बलवंत भट्ट,जगदीश चौहान, गोवर्धन लाल कुमावत, भाजपा नेता राजेन्द्र देतरिया,दिपक राठौर घनश्याम खाती, नवीन पालीवाल, सुशील भार्गव, दीपू सर,रोहित गुप्ता , नपं लेखापाल भुवानीराम मालवीय, विवि कं जेई अमित शर्मा, पीसीओ कमल सिंह मोरी सहित कई गणमान्य नागरिक कर्मचारी उपस्थित रहे।