थाना यातायात पर एंबुलेंस वाहनों के दस्तावेज की जांच

*******************************
मंदसौर। 09 नवंबर को पुलिस अधीक्षक मंदसौर को प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों द्वारा एंबुलेंस संचालन में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर थाना यातायात तथा थाना कोतवाली को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
जिस पर 13 निजी एंबुलेंस दस्तावेज तथा अन्य जांच हेतु थाना यातायात पर खड़ी करवाई गई।समस्त एंबुलेंस संचालकों को सोमवार 14 नवंबर को आवश्यक दस्तावेज लेकर थाना यातायात पर बुलाया गया था ताकि अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा सके । अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा थाना यातायात पर एंबुलेंस वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिसमें 13 एंबुलेंस में से 3 एंबुलेंस संचालक ही आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित हुए। जिसमें दो वाहन RJ35PA1126 तथा RJ29PA2008 राजस्थान से पंजीकृत होकर मध्य प्रदेश का क्रमशः 7 वर्ष तथा 8 वर्ष का टैक्स नहीं भरना पाया गया ।MP14TC8055 वाहन का पीयूसी नहीं होना पाया गया।अन्य 10 एंबुलेंस संचालक जो आज उपस्थित नहीं हुए वे अपने स्तर पर आवश्यक दस्तावेजों की जांच अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाकर करवा सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मंदसौर द्वारा चिकित्सकों की एक समिति भी नियुक्त की गई है, जो आरटीओ से आवश्यक दस्तावेजों की जांच में सही पाए गए एंबुलेंस वाहनों मैं उपलब्ध आवश्यक 41 चिकित्सीय उपकरणों की प्रथक से जांच करेगी।