सीतामऊ पुलिस ने NDPS ACT मे फरार 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार

सीतामऊ पुलिस ने NDPS ACT मे फरार 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार
सीतामऊ । पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 02.12.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व व एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. कमलेश प्रजापति व सीतामऊ पुलिस टीम के द्वारा मूखबीर सूचना के आधार पर थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 803/2023 धारा 8/15,25,29 एन डी पी एस एक्ट मे फरार आरोपी 01. दिलीपसिंह पिता चन्दरसिंह निवासी महुवी थाना सीतामऊ 02. दिलीपसिंह पिता अर्जुन सिंह निवासी बोरखेडी जागीर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । आरोपी घटना दिनांक से फरार थे जिसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 02.12.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।सराहनीय कार्य
निरी कमलेश प्रजापति ,उनि ओपी राठोर,आर.17 नरेन्द्रसिंह ,आर.397 राहुलसिंह , आर.416 अनिल शर्मा , आर.519 इन्द्रजितसिंह ,आर.70 अरविन्द सुरावत व सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह, का विशेष योगदान रहा ।



