मंदसौरमध्यप्रदेश

पशुपतिनाथ महादेव मेला में नृत्य नाटिका ग्रुप ने दी प्रस्तुती

===============================

मंदसौर। श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 60 वे पशुपतिनाथ मेला में हो रहे इन रंगमंचीय कार्यक्रमो में स्थानीय व देश के ख्याति प्राप्त कलाकारो दोनों प्रकार के कलाकारो को अपनी प्रस्तुती दिखाने का मौका मिल रहा है। शनिवार  को पशुपतिनाथ महादेव मेला में आकाश नृत्य नाटिका ग्रुप दिल्ली के कलाकारों ने एक के बाद एक कार्यक्रमो की प्रस्तुती से अदभुत समा बांध दिया। गु्रप के कलाकार नवीन अश्वार एवं विनोद राठौड ने एक के बाद लोकप्रिय भजनो की प्रस्तुती दी। नवीन अश्वर ने हर हर शभु शिवा महादेव गीत पर खुब दाद बटोरी। इसके बाद उन्होने संज रहे भोला बाबा गीत प्रस्तुत किया। जिसे सभी  ने सराहा।

नृत्य नाटिका ग्रुप ने राघाकृष्ण महाराज, शिव अधोरी नृत्य भी प्रस्तुत किया। गणेश वंदना की प्रस्तुती दी। भगवान बालाजी के बाहुबली स्वरूप की भी नृत्य नाटिका ग्रुप ने अदभुत झाकी प्रस्तुत की ।इन दोनो प्रस्तुती को सभी ने सराहा राम दरबार नृत्य को भी खुब सराहना मिली।

कार्यक्रम में प्रारंभ में अतिथियो के द्वारा मॉ सरस्वती व भगवान श्री पशुपतिनाथ के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बिदु चंद्रे, महिला नेत्री श्रीमती तुलसा खत्री, अर्चना गुप्ता, विघा कडोतिया, विमला कहार, अजली दिवान, निर्मला कडोतिया आदि ने दिप प्रज्जवलित किया। इन अतिथियो का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, मेला समिति सभापति श्रीमती पिकंी विनय दुबेला मेला समिति सदस्यगण श्रीमती सुनिता अशोक भावसार, श्रीमती सुनिता नंदलाल गजरिया, आशीष गौड, गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया, मेला अधिकारी पीएसधारवे, पार्षद गरिमा हितेन्द्र भाटी, दिपक गाजवा आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}