भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मल्हारगढ़ ब्लॉक प्रभारी व समन्वयक ली बैठक

************************************
दरबार कुम्हारी
मल्हारगढ़। राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ,जिला कांग्रेस के प्रभारी मुजीब कुरैशी , जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के निर्देशानुसार शनिवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी अजित कुमठ, समन्वयक लियाकत मेंव ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में बताया की नीमच से आने वाली भारत जोड़ो उप यात्रा 19 नवम्बर को दोपहर में मल्हारगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगी उसके बाद यात्रा पिपलियामंडी पहुंचेगी जहा गायत्री शक्ति पीठ पर रात्रि विश्राम कर 20 नवम्बर को मन्दसौर के लिए प्रस्थान करेगी। मल्हारगढ़ से प्रारम्भ होने वाली उप यात्रा में संजीत ब्लॉक के पद यात्री,नारायणगढ़ के साथ ही क्षेत्र की मंडलम व सेक्टर की उप यात्राएं भी शामिल होगी। कुमठ व मेव ने अधिक से अधिक संख्या में भारत जोडों पद यात्रा में सभागिता कई बात कही।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार, कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, परशुराम सिसौदिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव,जनपद प्रतिनिधि गणपत पंवार हरमाला,जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, महामन्त्री लियाकत मेव,अनिल बोराना,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गफ्फार भाई, सचिव अरविंद सोनी,कन्हैयालाल पाटीदार,पुष्पा डांगी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अजित कुमठ, नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबुख़ा मेवाती,नितिन विजयवर्गीय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अहीर, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्यामा बैरागी, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,नरेंद्र डाका,पार्षद बाबू भाई मंसूरी,राजेश भारती, रामप्रसाद फरक्या,सोहन सिंह आर्य, विनोद मुंदड़ा,मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर,राजेन्द्र सिंह बोराना, आशीष सुथार, कोहिनूर मेव,प्रहलाद पाटीदार उमरिया, गोपाल भारती,सुरेंद्र सिंह शक्तावत, कमलेश पाटीदार,महेश सोनी, रामनारायण सुथार,भरत पाटीदार, पवन पाटीदार,इमरान खान, अमानत पठान,राजू गुर्जर,शेरशाह,नरेंद्र सिंह चंगेरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।