विहिप भालोट प्रखंड द्वारा घर-घर सम्पर्क कर बनाये जा रहे है हित चिंतक

**************************
मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नए हिचिंतक बनाए जा रहे हैं जिसमें संगठन का लक्ष्य है प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचना व घर-घर संपर्क कर विश्व हिंदू परिषद से जोड़ना।
इस अभियान अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के मालवा प्रांत के प्रांतीय अधिकारी संतोष शर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख प्रकाश पालीवाल, जिला सत्संग प्रमुख भालोट प्रखंड मंत्री कन्हैया धनगर, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा द्वारा गांव भालोट में घर-घर जाकर नए हित चिंतक बनाए गए। साथ ही अभियान में उपस्थित भालोट खंड अध्यक्ष परमानंद कुमावत, खंड संयोजक दशरथ कुमावत, खंड सहसंयोजक राधेश्याम साहू, खंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजू टाक, अमलावद नगर अध्यक्ष नारायण धनगर, उपाध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, गोरक्षा प्रमुख पंकज कुमावत, मिलन प्रमुख दीपक साहू, दीपक सोनी, किशोर कुमावत, बन्टी कुमावत, राजु कुमावत, हिम्मत कुमावत के साथ ही आसपास के गांवों से कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला सत्संग प्रमुख भालोट प्रखंड मंत्री कन्हैया धनगर ने भालोट प्रखंड के समस्त कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है सभी बढ़-चढ़कर हित चिंतक अभियान में हिस्सा ले।