सामाजिकमंदसौर जिलामध्यप्रदेश

समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमावत

*************””””******””””””””””*******

भा.कु. क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नगर आगमन पर किया स्वागत

मंदसौर। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठिर कुमावत उदयपुर वाले, रा. महामंत्री सूरजमल कुमावत, रा. जनगणना मंत्री हरिसिंह कुमावत व रा. मिडिया प्रभारी संदीप कुमावत का मंदसौर नगर आगमन पर कुमावत महासभा मंदसौर के द्वारा स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान खाटु श्याम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। स्वागत उद्धबोधन भरत कुमावत ने दिया।

कार्यक्रम के संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष युधिष्ठि कुमावत ने कहा कि कुमावत समाज का काम निर्माण करना है। समाज तभी मजबूत होता है जब समाज का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलकर साथ चले। बिना एकता के कोई भी समाज सफलता के आयाम तक नहीं पहुंच सकता। इसलिए हमें चाहिए कि हम एक जुट होकर अन्य समाजों के लिए उदाहरण पेश करें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमावत ने आगे कि समाज को एकजुट करने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए युवाओं को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। समाज के वह लोग जो विपरीत परिस्थितियों के कारण पिछड़ गए हैं सभी के सहयोग से उनकी मदद कर उन्हें भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है। सामाजिक कुरीतियों पर भी अंकुश लगना चाहिए। बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेकर हमें समाज को आदर्श मिसाल बनाकर सबके सामने लाना है।

अतिथियों का स्वागत रा. सहायक जनगणना मंत्री जगदीश घटोला कुमावत, मंदसौर जिला महासभा अध्यक्ष वरदीचंद छापरवाल कुमावत, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजु मुंडेल कुमावत, जिला उपाध्यक्ष भरत ऐनिया कुमावत, जिला महामंत्री राजेश अडानिया कुमावत, जिला चेतना मंत्री गोपाल छापोला कुमावत, जिला मिडिया प्रभारी ओम बारोदिया कुमावत, जिला प्रचारक मंत्री महेश ऐनिया कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष मदनलाल अडानिया कुमावत, जिला सहायक बंटी मंुडेल कुमावत, जिला जनगणना मंत्री भेरूलाल अन्यावडा, जिला सांस्कृतिक मंत्री बाबुलाल डंुगरवाल, नरहसिंहपुरा कुमावत समाज अध्यक्ष राधेश्याम बरानिया, लोकेन्द्र कुमावत, पार्षद गोवरध कुमावत, अंबालाल कुमावत, रेवास देवडा ग्राम समिति से पदामर्शदाता श्यामसुन्दर भदानियां, रामनाथ अन्यावडा, कवंरलाल छापोला, नगर अध्यक्ष धनराज चकानिवाल, सह कोषाध्यक्ष परमानन्द भदानियां, मिडिया प्रभारी राजाराम छापोला, प्रचार मंत्री महेश भदानियां, सचिव भरत छापोला, पुनमचंद ओस्ताल, उषा कुमावत, निशा कुमावत, राजु बाथरा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन भरत कुमावत व धनराज कुमावत ने किया। आभार राजु कुमावत ने माना।

इस अवसर पर सांवलिया ग्रुप नरसिंहपुरा, श्री शितला माता मंदिर समिति आदि कुमावत समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
21:25