पोरवाल समाज प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

********************************
प्रतिभावान छात्रो का सम्मान उनका होसला बढ़ाता- अशोक पोरवाल
रतलाम। जांगड़ा पोरवाल समाज ट्रस्ट रतलाम द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह पोरवाल धर्मशाला रतलाम में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गोपाल पोरवाल अध्यक्ष जांगड़ा पोरवाल समाज ट्रस्ट रतलाम ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया, अखिल भारतीय पोरवाल महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिलाषा पोरवाल इंदौर, अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल देवास थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पोरवाल समाज रतलाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. गोपाल मुजावदिया द्वारा एवं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पोरवाल, जिला अध्यक्ष अखिलेश पोरवाल, बाबूलाल चौधरी, मनोहर पोरवाल जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, माणक जी सेठिया, युवा संगठन के रतलाम अध्यक्ष प्रवीण फरक्या द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने संबोधित करते हुए समाज के प्रत्येक युवा को सामाजिक संगठन से जुड़ने का आह्वान किया और कहा की प्रतिभाओ का सम्मान उनका होसला बढाती है। साथ ही पोरवाल समाज रतलाम ट्रस्ट द्वारा विगत 31 वर्षों से लगातार प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किए जाने को गोल्डन सिटी रतलाम पोरवाल समाज के लिए गौरव की बात है।
स्वर्गीय श्रीमती कमलाबाई रूपचंद मंडवारिया की स्मृति में छात्रो को पुरुस्कार वितरित करवाये। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया तथा पोरवाल महिला मंडल रतलाम द्वारा वर्षभर आयोजित कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।अंत में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन रतलाम एवं पोरवाल समाज ट्रस्ट रतलाम द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पोरवाल युवा संगठन के महेश गुप्ता देवास, विजय सेठिया सुवासरा, विकास पोरवाल, प्रतिक मुजावदिया, अरविंद सेठिया, राकेश पोरवाल, बालाजी, धर्मेंद्र गुप्ता, आयुष पोरवाल, पंकज कामरिया सहित महिला मंडल अध्यक्ष लता सेठिया रतलाम, कोमल पोरवाल, मधु पोरवाल, रेखा पोरवाल, सीमा गुप्ता, गायत्री मंडवारिया सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य सहित समाज जन उपस्थित थे।