अफजलपुर पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को 24 घंटे में गुजरात पुलिस की मदद से सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

***********************************************
सेमलिया काजी(अफजलपुर)। विगत 06नवंबर.2022 को 12 वर्ष की नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात बदमाश सेमलिया काजी से अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट उसके परिजनो द्वारा दर्ज करवाई गई थी , जिस पर से थाना अफजलपुर पर अपराध क्रमांक 388/2022 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग अपहर्ता 12 वर्ष की होने से जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर, श्री गोतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे एस डी ओ पी ग्रामीण श्री नरेंन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मे अपहर्ता व संदेही की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई ।
जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी अफजलपुर श्री कमलेश सिंगार की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की अपहर्ता नाबालिग बालिका को राजकोट गुजरात तरफ संदेही विशाल मालवीय निवासी रठाना का ले जा रहा है जिस पर ग्रामीण एसडीओपी श्री सौलंकी द्वारा मन्दसौर व निकटतम जिले रतलाम व प्रतापगढ में नाकाबंदी का पाइन्ट दिया गया व गुजरात पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा एक टीम उनि सुनील जाटव के नेतृत्व में राजकोट गुजरात तरफ रवाना किया गया ।
जिसके परिणामस्वरुप पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व अपनी कार्य दक्षता का परिचय देते अपहर्ता नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी विशाल पिता मुकंदलाल बलाई आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम रठाना थाना अफजलपुर से नाबालिग बालिका को 24 घण्टे मे सायला राजकोट गुजरात पुलिस की मदद से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पाई साक्ष्य के आधार पर धारा 363,366, 376 (2) (N), 450, 376(3) भादवि 3/4, 5L/6 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी :- आरोपी विशाल पिता मुकंदलाल बलाई आयु 21 वर्ष निवासी ग्राम रठाना थाना अफजलपुर
उपरोक्त सराहनीय कार्य में- थाना प्रभारी अफजलपुर निरीक्षक कमलेश सिंगार, उनि सुनिल कुमार, उनि जया भारद्वाज (थाना सीतामऊ), प्रआर 685 जितेंद्र श्रीवास्तव, प्र0आर0 आशीष बैरागी (सायबेर सेल), आर. 595 मोहन खराडी, महिला आर0 362 शायर (थाना दलोदा) की उल्लेखनीय भुमिका रही है।
गुजरात पुलिस टीम- श्री प्रदीप सिह जी. जडेजा, एसीपी अहमदाबाद, उनि वी.एम. जडेजा, सउनि मयूरसिह झाला, आर. योगेश कुमार पुलिस थाना सायला जिला सुरेन्द्रनगर गुजरात की बालिका की बरामदगी मे विशेष सराहनीय भूमिका रही ।