तहसील केमिस्ट एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह मनाया

================================
ऋषभ दक
नारायणगढ़। मल्हारगढ़ तहसील केमिस्ट एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।उक्त जानकारी तहसील केमिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य मोहनसेन कछावा द्वारा देते हुए बताया गया है कि 6 नवंबर 2022, रविवार को मंगलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण, ग्राम- शिवगढ़ (पहेड़ा) पर जिला औषधि निरीक्षक श्री जयप्रकाश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव श्री अरुण भदादा, सहसचीव श्री अभय चोरड़िया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं मालवा प्रांत आरोग्य भारती प्रमुख डॉ श्री विष्णुसेन कछावा, आरोग्य भारती प्रांत शारीरिक एवं योग प्रमुख, प्राकृतिक चिकित्सा श्री मनोहरलाल सोनी (शाजापुर) एवं तहसील केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रकाश बंसल मंचासीन थे।कार्यक्रम की कड़ी में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। उपस्थित अतिथिगण का तहसील केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वागत भाषण एसोसिएशन के प्रखर प्रवक्ता योगेश कछावा द्वारा दिया गया।
समारोह के दौरान उद्बोधन में जिला औषधि निरीक्षक श्री जयप्रकाश कुमार ने सभी केमिस्ट बंधुओं को व्यापार-व्यवसाय में ड्रग अधिनियम के नियमों का पालन करने के निर्देश देते हुए नए केमिस्टों को ड्रग अधिनियम की जानकारी दी। श्री कुमार ने कहा है कि दवाई गोली विक्रय करने का अधिकार केवल लाइसेंसी विक्रेता को है फिर भी क्षेत्र में कई किराना व्यापारी द्वारा दवाई गोलियां एवं दूध डेयरीयो द्वारा पशु दवाइयों का विक्रय धड़ल्ले से किया जा रहा है, जो कि अवैधानिक है ,जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव श्री अरुण भदादा एवं सह सचिव श्री अभय चोरड़िया ने ऑनलाइन व्यापार का विरोध करते हुए प्रत्यक्ष व्यापार मैं व्यापारिक समस्याओं से तैनात रहकर लड़ने का सुझाव दिया है।
इसी प्रकार आरोग्य भारती के प्रांत प्रमुख श्री विष्णु सेन कछावा ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा आरोग्य भारती में मुख्य तथ्य पर कार्य किया जाता है जो कि मैं स्वस्थ, मेरा परिवार स्वस्थ, मेरा गांव स्वस्थ, मेरा राष्ट्र स्वस्थ की तर्ज पर काम कर रहा है। आपने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रकाश डालते हुए खानपान में औषधि का विलुप्तिकरण बीमारियों का प्रमुख कारण बताया है। आरोग्य भारती के प्रांत शारीरिक एवं योग प्रमुख,प्राकृतिक चिकित्सक श्री मनोहरलाल सोनी (शाजापुर) ने बताया है कि स्वास्थ्य में योग सबसे कारगर दवा के रूप में साबित हुआ है। अच्छी जीवन पद्धति के लिए योग आवश्यक है। आहार की जानकारी देते हुए विरुद्ध आहार निषेधात्मक है। योग कार्य क्षमता में वृद्धि प्रदान करता है।समारोह का संचालन तहसील केमिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिलीप गोयल एवं आभार सचिव ऋषभ दक द्वारा माना गया।
उक्त कार्यक्रम में व्यापार व्यवसाय की समस्याओं के समाधान हेतु कोई मुख्य निर्णय लिए गए। समारोह में मल्हारगढ़ तहसील के करीब 80 व्यवसायियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।