महाकाल मुक्तिधाम समिति द्वारा युवा नेता नपं उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत का किया भव्य स्वागत
महाकाल मुक्तिधाम समिति ने निस्वार्थ भाव से सेवा कर प्रेरणा बनीं, ऐसे ही परिषद अपने कार्यों से पहचान बनाएगी -उपाध्यक्ष श्री रावत

=================================
सीतामऊ। अल्प समय में नगर ही नहीं क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले युवा नेता एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत का सुबह से ही जन्मदिन कि बधाईयो का सिलसिला कोई फोन लगा कर तो कोई मिल कर फुल माला पहनाकर अपने हरदील अजीज के स्वागत में लगे हुए जनप्रतिनिधि युवा मित्र साथी गण लगे हुए देखें गये।
ऐसे ही युवा समाजसेवी नपं उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत का महाकाल मुक्तिधाम समिति द्वारा महाकाल मुक्तिधाम परिसर आगमन पर जन्म के 35 वर्ष पूर्ण कर 36वें वर्ष में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाकाल मुक्ति धाम परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पार्षद श्री अरुण कुमार सोनी (सरकार)द्वारा महाकाल का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया वहीं संरक्षक श्री हेमंत जैन अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया उपाध्यक्ष श्री अंसुल कोठारी कोषाध्यक्ष श्री मनोज माली महामंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया सह मंत्री श्री प्रदीप चौरड़िया युवा नेता रोहित गुप्ता मितांशु सोनी यशपाल सिसौदिया बिट्टू, पत्रकार विजय गिरोठिया जगदीश चौहान व्यवस्थापक श्री मुन्ना लाल टेलर तेजराम कहार किरणमल चेनाल आदि कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री सुमित रावत ने कहा कि महाकाल मुक्तिधाम परिसर में सभी आवश्यकताओं कि पूर्ति हेतु परिषद तन मन धन से सहयोग प्रदान करता रहेगा। महाकाल मुक्तिधाम समिति ने महाकाल मुक्तिधाम को स्वच्छ और सुंदर ही नहीं बनाया बल्कि हमारे लिए निस्वार्थ भाव से किस प्रकार सेवा कि जाती है प्रेरणा बने हैं। नगर पंचायत परिषद का भी लक्ष्य सीतामऊ को स्वच्छ सुंदर बने तथा आने वाले पांच वर्ष के कार्यकाल में दुसरे नगरों के लिए प्रेरणा के रुप में अपनी पहचान बनाने को लेकर परिषद कार्य कर रहीं हैं।
स्वागत अभिनन्दन समारोह के अवसर पर श्री सुमित रावत द्वारा महाकाल मुक्तिधाम समिति को सहयोग राशि प्रदान करने पर समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया एवं कोषाध्यक्ष मनोज माली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।