मंदसौर जिलामध्यप्रदेशराजनीति
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री श्री रघुवंशी को गांधी चौपाल हेतु जिला समन्वयक नियुक्त

—————–********************———————–
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार गांधी चौपाल” के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता नें प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश रघुवंशी को गांधी चौपाल हेतु मंदसौर जिले का समन्वयक नियुक्त किया है।
मध्यप्रदेश में गांधी चौपाल के आयोजन की शुरूवात 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंति के अवसर पर हुई है और इसका समापन गांधी जी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी 2023 को होना है इन 4 माह के दौरान पूरे मध्य प्रदेश के 51 जिलों की 23000 से अधिक ग्राम पंचायतों सहित 264 नगर पंचायतों 100 नगर पालिकाओं एवं 16 नगर निगमों में कांग्रेस द्वारा बडे पेमाने पर गांधी चौपाल का आयोजन किया जाना है।