
**********************************************
2 नवंबर त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री डॉ माणीक साहा के उपस्थिति में रबीन्द्र शतबारशिकि भवन, हल ऩ 1 , अगरतला, त्रिपुरा में सम्मानित होंगे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविका सोनयना घोष , आदि।
सोनयना घोष राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविका के साथ साथ सामाजिक संगठन “चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के त्रिपुरा समिति” के सदस्या हैं।
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के त्रिपुरा राज्य समितियों के सदस्यों, त्रिपुरा समिति के अध्यक्ष श्री गोरब साहा ने बधाई दिया तथा फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ ने भी बधाई दिया।