01नवंबर को नपं अध्यक्ष श्रीमती परिहार ने किया ध्वजारोहण मनाया मध्यप्रदेश स्थापना व गौरव दिवस

*************************************
सुवासरा- नगर में मध्यप्रदेश स्थापना और गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तहसील परिसर से सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय के बच्चे रैली के रूप में बैंड बाजो के साथ सभा चोक पहुंचे। जहां केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता परिहार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों , नागरिको और बच्चों के द्वारा मध्यप्रदेश गान का आयोजन हुआ। मंच से केबिनेट मंत्री डंग और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा पाटीदार के द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना एवं नगर परिषद की स्थापना एवं विकास कार्यों की जानकारी दी गयी। यहाँ से सभी जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं स्कूली बच्चे रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पोरवाल रिसोर्ट पहुंचे। जहां परिषद के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। यहाँ स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयी। नगर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर के इतिहास और विरासत के बारे में विस्तार से जनप्रतिनिधियों और नगर के वरिष्ठ नागरिको ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया। मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के दिन ही नगर परिषद का गठन हुआ था इसलिए परिषद ने नगर में गौरव दिवस मनाया। इससे पहले सोमवार की रात्रि 9बजे परिषद के द्वारा सभा चोक पर विशेष साज सज्जा के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे नीमच से आये भजन गायक विनोद राठोड़ ग्रुप के द्वारा भव्य धार्मिक और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गयी।मंगलवार को परिषद ने कार्यक्रम के बाद नगरभोज का भी आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा,रामगोपाल काला, तहसीलदार कविता कड़ेला, थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय,डॉ के आर पाटीदार, उपाध्यक्ष श्री मति सीमा मांदलिया,उषा वर्मा, पार्षद विरेन्द्र जैन,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष घनश्याम धनोतिया, निशा धनोतिया, राकेश सोनी, महेश मांदलिया, खदिर मुंशी,संदीप वर्मा,सहित नगरवासी मौजूद थे।