श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर दो दिवसीय भव्य पाटोत्सव संगीत में सुंदरकांड पाठ एवं महाभिषेक का आयोजन
Two-day grand Patotsav at Shri Mankamneshwar Mahadev Temple..

***************************************
सीतामऊ। नगर के प्राचीन चमत्कारिक एवं सीतामऊ नगर स्थापना की देवी वैराई माता जी मंदिर के साथ विराजे श्री मनकामेश्वर महादेव भोले बाबा के दरबार में भव्य पाटोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार 3 जून को रात्रि 8 रामस्नेही मंडल गंगाखेड़ी द्वारा संगीत मय सुंदरकांड तथा 4 जून रविवार को सुबह 8 बजे विद्वान पंडितो द्वारा महाभिषेक तथा 11:00 महारथी और महाप्रसाद जी का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर श्री मनकामेश्वर महादेव एवं वेराई माता जी मंदिर व्यवस्थापक पंडित प्रवीण कुमार कृष्ण वल्लभ द्विवेदी बताया कि नगर के मध्य केंद्र बिंदु आजाद चौक में पर विराजे भगवान भोले बाबा के दरबार में भक्त जनों के सहयोग से 3 व 04 जून 2023 दो दिवसीय पाटोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी धर्म प्रेमी भक्त जन पधार कर बाबा भोलेनाथ और आदि शक्ति वैराई माता जी के पूजन कर दर्शन आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।