टीबी की बीमारी से कैसे बचे क्या सावधानी रखें अरनिया जटिया के नागरिकों को बताया व उपहार किट किये वितरण

टीबी की बीमारी से कैसे बचे क्या सावधानी रखें अरनिया जटिया के नागरिकों को बताया व उपहार किट किये वितरण
मल्हारगढ 02 जनवरी 2025 / जनकल्याण शिविर के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ मल्हारगढ़ विकास खंड के ग्राम अरनिया जटिया में भ्रमण किया गया आम जनता को टीवी के बारे वाहन चालक जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मन्दसौर ने ग्राम वासियों को जागरूक किया टीबी की बीमारी से कैसे बचे क्या-क्या सावधानी रखना है टीबी की बीमारी होने पर कैसे दवाई लेना बतलाया गया सभी ग्राम वासियों को कहा कि टीबी रथ के साथ में हम एक्स-रे मशीन लेकर भी आए हैं सभी ग्राम वासियों का एक्सरे करेंगे आप सभी लोग एक्सरे जरूर करवाए निशुल्क एक्स-रे कर रहे हैं आप सभी लोग करवाए एवं 70 साल वाले आयुष्मान कार्ड जरूर बनवावे कलेक्टर महोदय की सोच है गांव में आयुष्मान कार्ड से कोई भी वंचित न रहे। इस दौरान जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के उपाध्यक्ष श्री फकीरचंद धनगर एवं सरपंच श्री रेखा भाई जाटव डॉ सुनील मुजाल्दा सुपरवाइजर प्रभु लाल धनगर एवं गांव के कई घर में नागरिक उपस्थित थे ।
जनपद उपाध्यक्ष श्री फकीरचंद धनगर ने ग्राम वासियों को टीबी के बिमारी से बचाव को लेकर जागृत किया और कहा कि सभी को जांच करवाने के लिए कहा गया जन जागृति के लाने के लिए सबको सावधानी बरतना जरूरी है सभी लोग एक्सरे जरूर करवाए इस दौरान जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के उपाध्यक्ष श्री फकीरचंद धनगर एवं सरपंच श्री रेखा भाई जाटव डॉ सुनील मुजाल्दा सुपरवाइजर प्रभुलाल धनगर एवं गांव के कई बुजुर्ग महिलाएं आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं नागरिक उपस्थित रहे।