संस्था बि.आर. फाउण्डेशन द्वारा 13 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 40 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

संस्था बि.आर. फाउण्डेशन द्वारा 13 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 40 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
संस्कार दर्शन _राहुल रत्नावत
बुढ़ा/मंदसौर
जिले में रक्त की कमी ना हो सभी को पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बि.आर. फाउंडेशन द्वारा थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए मंदसौर जिले के ग्राम बुढ़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कि गई।। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 40 यूनिट रक्तदान किया। संस्था द्वारा सभी रक्त वीरों को सम्मान पत्र, दुपट्टा, एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील मालवीय द्वारा बताया कि संस्था निरंतर 6 वर्षों से सक्रिय रक्तविराे के माध्यम से जरूरतमंदों को अस्पतालाे में रक्त उपलब्ध कराती है। वहीं मुकेश एग्रो इंडस्ट्री का भी रक्तदान शिविर महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्त का संग्रह मंदसौर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम सिंह राठौर चौकी प्रभारी, राजेंद्र सिंह राणा मंडल प्रतिनिधि, बाबूलाल डाका अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार अधिकार संगठन उपाध्यक्ष, राजेश पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि,के.पी. बन्ना जिला मंत्री ,राजेंद्र लोहार मुकेश एग्रो, सज्जन सिंह महामंत्री,संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या कडाेतिया, महासचिव लखन मालवीय,अध्यक्ष कमलेश भमरोटा, उपाध्यक्ष रवि बोराना, सचिव बालमुकंद मालवीय, मीडिया प्रभारी सूरज धनगर,सदस्य पदम सिंह,सुनील सोलंकी, प्रीति बाला पोरवाल, पत्रकार पंकज जैन, बंशीदास बैरागी, घनश्याम पाटीदार, संस्था के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार , ग्राम वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सूरज धनकर द्वारा दी गई।