
————————————-
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ के अध्यक्षता में फाउंडेशन का राष्ट्रीय स्तरीय मीटिंग हुआ । इस मीटिंग का मुख्य कार्यसूची था कि फाउंडेशन का ज़ोन कोमेटी का गठन तथा ज़ोन लीडर्स का चयन। इस राष्ट्रीय स्तरीय मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे फाउंडेशन के असम राज्य समिति की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ सविता मिश्रा ।
फाउंडेशन के संचालक समिति के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी ने फाउंडेशन के ज़ोन कमेटियों का घोषणा किया जिसमें पहले ज़ोन में फाउंडेशन के बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, ओर झारखंड समिति। दूसरे ज़ोन में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड समिति। तिसरी ज़ोन में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समिति। चौथी ज़ोन में त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, ओर मिजोरम समिति। पांचवां ज़ोन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ ओर उत्तराखंड समिति। छठा ज़ोन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात समिति। सातवां ज़ोन में महाराष्ट्र, दमन और दीव, दादरा एवं नगर हवेली, ओर गोआ समिति। आठवां ज़ोन में तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समिति। नौवां ज़ोन में तामिल नाडू, पुदुचेरी, केरल, ओर लक्षद्वीप समिति हैं।
उस दिन फाउंडेशन के बिहार समिति के अध्यक्ष श्री बबलु कुमार को प्रथम ज़ोन कमिटी का सह समन्वयक चयन किया गया।
तथा फाउंडेशन के असम राज्य समिति के सह महासचिव प्रीतेश तिवारी को दितीय ज़ोन कमेटी का सह समन्वयक चयन किया गया।
इसी के साथ बिहार समिति के नए अध्यक्ष के रूप में रणधीर कुमार का चयन किया गया और उपाध्यक्ष के लिए सिमरन कुमारी का चयन किया गया।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव श्री ज्योतिरमय बरगोहाइ ने सभी को नव दायित्व के लिए शुभकामनाएं दिया एवं कहा कि अब ओर भी तेजी से फाउंडेशन द्वारा कार्य चलता रहेगा।