सुंदरकांड पाठ, गुरु पूजन महाप्रसादी का हुआ आयोजन

श्रीमती राठौर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के आगर-मालवा प्रदेशाध्यक्ष हुई नियुक्त
सीतामऊ ।गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में श्री चारभुजा नाथ मंदिर रतन कुंड पर पूज्य गुरुदेव साकेतवासी महंत रामधनी दास जी के आशीष में प्रातः कालीन बेला में हवन पूजन तथा गुरु पूजन एवं संगीत में सुंदरकांड पाठ किया गया तत्पश्चात पूर्णाहुति एवं भगवान चारभुजा नाथ व गुरुदेव कि महाआरती कि गई उसके पश्चात भक्तों जनों द्वारा भोजन महाप्रसादी का आयोजन किया गया जो शाम 5 बजे तक जारी रहा।इस अवसर पर नगर ही नहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों के भक्तों का आगमन हुआ।जिनका स्वागत अभिनंदन किया तथा केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण मंडल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए संगठन में महिला मोर्चा राष्ट्रीय सचिव सुश्री हंसा सेंगर प्रस्ताव पर श्रीमती अनीता राठौर आगर को महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष तथा रेणुका सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी पालीवाल जिला अध्यक्ष आगर मालवा जिला सचिव श्रीमती कमला राठौर को दायित्व प्रदान किया गया। इस अवसर संस्थापक अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास जी महाराज ने सभी नवनियुक्त मातृशक्ति पदाधिकारीयों को बधाई आशीर्वाद प्रदान करते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने घर-घर हनुमान चालीसा एवं संस्कृति और संस्कार को जागृत करने गौ माता सेवा और रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर षट् दर्शन साधु मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत श्री सेवक दास जी महाराज समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण कारा श्री अशोक शुक्ला, गणेश टांकवाल, श्री प्रहलाद सिंह श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया, सुनील गौड़, नटवरलाल बैरागी आलोट बंटी सक्सेना मंदसौर, चरणसिंह ,कमल सिंह, श्री भावेशराव सहित कई गणमान्य नागरिक सहित महिला पुरुष भक्त जन उपस्थित रहे।



